YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

 फ्रांस की एसयूवी सिट्रोन सी21 भारत में  -यह पूरी तरह मेड इन इंडिया कार होगी

 फ्रांस की एसयूवी सिट्रोन सी21 भारत में  -यह पूरी तरह मेड इन इंडिया कार होगी

नई दिल्ली । भारत में फ्रांस के पॉप्युलर कार मेकर पीएसए ग्रुप की जोरदार एंट्री होने वाली है! आगामी समय में सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट के साथ ही प्रीमियम एसयूवी सेगमेंट में भी इस ग्रुप की कारें लॉन्च होने वाली है। पीएमए ग्रुप की सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी सिट्रोन सी21  की झलक बीते दिनों भारतीय सड़कों पर दिखी। सिट्रॉन 21 पूरी तरह मेड इन इंडिया कार होगी, जिसकी टक्कर किआ सोनेट, ह्युंदै वेन्यू, टाटा नेक्सन, निसान मैगनाइटe, महिंद्रा एक्सयूवी300, मारुती सुजुकी ‎वितारा ब्रेझा समेत कई पॉप्युलर कारों से होगी।
 सिट्रोन सी21 डिजाइन और पावर में काफी अलग होने वाली है, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि फ्रांसीसी कंपनी की यह कार किआ सेल्टॉस और सॉनेट के साथ ही एमजी की कारों की तरह ही भारत में अपना जलवा बिखेर सकती है। सिट्रोन सी21 अगले साल यानी 2021 में मार्च-जून के बीच लॉन्च हो सकती है। सिट्रोन सी21 के अलावा पीएसए ग्रुप की एक और धांसू कार भारत में अगले साल की शुरुआत में लॉन्च हो सकती है, जिसका नाम सिट्रोन सी5 एयरक्रास है। यह प्रीमियम एसयूवी सेगमेंट की कार होगी, जिसकी भारत में मौजूदा प्रीमियम एसयूवी से टक्कर होगी।भारतीय सड़कों पर दिखी सिट्रोन सी21 डिजाइन, स्टाइल और फीचर्स के मामले में बेहद जबरदस्त दिखती है। सिट्रोन सीसि की इंजन क्षमता की बात करें तो खबरें आ रही हैं कि इसे पेट्रोल के साथ ही डीजल इंजन ऑप्शन में भी पेश किया जा सकता है, जिसमें पेट्रोल इंजन 1.2 लीटर 3 सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड यूनिट से लैस होगा, जो 130 बीएचपी की पावर जेनरेट कर सकता है। वहीं इसे 1.5 लीटर का 4 सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन के साथ भी पेश किया जा सकता है। 
पीएसए ग्रुप की मानें तो आने वाले समय में सिट्रोन सी21 का इलेक्ट्रिक वेरियंट भी लॉन्च किया जा सकता है, जिसमें 30केडब्ल्यूएच की बैटरी लगी होगी। इस इलेक्ट्रिक कार को सिट्रोन सी21 नाम दिया जा सकता है।डिजाइन की बात करें तो इसके फ्रंट में स्पील्ट एलईडी  हैडलैंप्स और एलईडी डीआरएलएस क्रोम स्ट्रिप्स से जुड़े हैं। वहीं इसके फॉग लैंप्स क्रोम सराउंडिंग्स के साथ फ्रंट बंपर से जुड़े हैं। इस कार में अलॉय व्हील्स लगी है। सिट्रोन सी21 को डुअल टोन में लॉन्च किया जाएगा। मिड साइज की यह एसयूवी काफी स्पोर्टी दिखती है।
 

Related Posts