YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

होंडा की 2 और धांसू बाइक लांच करने की तैयारी  -स्क्रैंबलर और कैफे रेसर हो सकती है बाइक 

होंडा की 2 और धांसू बाइक लांच करने की तैयारी  -स्क्रैंबलर और कैफे रेसर हो सकती है बाइक 

नई दिल्ली । ऑटोमोबाइल क्षेत्र की कंपनी होंडा मोटरसाइकल एंड स्कूटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड अब दो और नई बाइक लॉन्च करने की कोशिश में है। होंडा की ये दोनों बाइक्स होंडा सीबी 350 स्क्रैंबलर और होंडा सीबी 350 कैफ रेसर नाम से अगले साल भारत में लॉन्च हो सकती है। क्रूजर सेगमेंट की इन दोनों बाइक्स को होंडा हाइनेस सीबी350 क्लासिक की तर्ज पर ही डिवेलप किया गया है। 
कंपनी भारत में क्रूजर बाइक सेगमेंट में धांसू होंडा हाईनेस सीबी350 क्ला‎सिक लॉन्च कर चुकी है। होंडा ने रॉयल इनफील्ड क्ला‎सिक 350 और जावा की क्रूजर बाइक्स को टक्कर देने के लिए इस सेगमेंट में होंडा हाइनेस सीबी350 लॉन्च किया था। अगले साल की शुरुआत में होंडा की 2 और बाइक लॉन्च होने वाली है। होंडा सीबी350 स्क्रैंबलर और होंडा सीबी350 कैफे रेसर के लुक में होंडा हाइननेस सीबी350 की अपेक्षा काफी बदलाव देखने को मिलेगा, लेकिन इसके ज्यादातर फीचर्स सेम ही होंगे। इन दोनों नई बाइक्स के चेसिस और इंजन सीबी 350 जैसे ही होंगे। कैफे रेसर में क्लिप ऑन हैंडलबार के साथ ही रेसिंग काउल और सिंगल सीट लेआउट देखने को मिल सकता है। वहीं बाकी फीचर्स की बात करें तो इसमें होंडा सिलेक्टेबल टॉर्क कंट्रोल, होंडा स्मार्टफोन वॉयस कंट्रोल सिस्टम, असिस्ट और स्लिपर क्लच के साथ अडवांस्ड डिजिटल एनालोग स्पीडोमीटर सेटअप दिया गया है।
 होंडा की दोनों अपकमिंग बाइक्स में 310 एमएम का फ्रंट और 240 एमएम का रियर डिस्क ब्रेक सिस्टम दिया गया है। इस बाइक्स के रियर में दो शॉक अब्जॉर्बर दिए गए हैं। स्क्रैंबलर में वायर स्पोक व्हील्स और हाई सेट एक्जहॉस्ट देखने को मिल सकता है। होंडा स्क्रैंबलर और कैफे रेसर में होंडा हाईनेस सीबी350 क्ला‎सिक जैसा ही 348सीसी का सिंगल सिलिंडर इंजन लगा होगा, जो 21 बीएचपी की पावर और 30एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। ये दोनों क्रूजर बाइक 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ आएगी।
 

Related Posts