
नई दिल्ली । मोटर साइकिल केटीएम 125 डयूक जल्द ही बिल्कुल नया फेमिली डिजाइन 2021 में लॉन्च के लिए तैयार है। कंपनी इसे बड़ा अपग्रेड मिलने वाली है। इस मोटरसाइकल को हाल ही में एक डीलरशिप में देखा गया है, जिसका मतलब है कि कंपनी 2021 की शुरुआत में ही इसे मार्केट में उतार देगी। इसके अलावा नया डिजाइन पिछले मॉडल्स से मिलता-जुलता नजर आ रहा है।
125 डयूक स्पोर्ट्स को सबसे पहले 2012 में लॉन्च किया गया था और इसके बाद से कई अपग्रेड्स दिए गए हैं। सेलेक्टेड डीलरशिप्स की ओर से 2021 केटीएम 125 डयूक की बुकिंग भी शुरू कर दी गई है और कस्टमर्स 5000 रुपये का टोकन अमाउंट देकर अपनी बाइक बुक कर सकते हैं। नए अपग्रेड के साथ मोटरसाइकल एलसीडी इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ आएगी और ऐसा ही यूनिट 200 और 250 डयूक में भी देखने को मिल चुका है। हालांकि, इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी देखने को नहीं मिलेगी। इसमें अलॉय वील्स, हैंडलबार और सस्पेंशन सेटअप पुराने मॉडल्स जैसे ही दिए जाएंगे। पावरट्रेन इस साल के अपग्रेडेड बीएस6 कंप्लायंस मॉडल जैसा ही रहेगा। 124सीसी सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन की मदद से 14.3बीएचपी पावर और 12एनएम का पीक टॉर्क मिलता रहेगा। इसके साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स 2021 केटीएम 125 डयूक में मिलेगा। इस मोटरसाइकल में सिंगल चैनल एबीएस स्टैंडर्ड्स के हिसाब से मिलेगा। यानी कि मौजूदा मॉडल की तरह ही इसके फ्रंट और रियर दोनों एंड पर डिस्क ब्रेक सिस्टम देखने को मिलेगा। इसका एक्स-शोरूम प्राइस 1.5 लाख रुपये के आसपास हो सकता है।
2021 केटीएम 125 डयूक दिखने में 200 डयूक जैसी लगती है, जिसे कंपनी इस साल नई स्टाइलिंग के साथ लेकर आई थी। बाइक में नए हेडलैंप डिजाइन के साथ एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स के अलावा रीडिजाइन्ड फ्यूल टैंक एक्सटेंशन और नए टेल पैनल्स के साथ मिलता है। नए अपग्रेड के बाद 2021 केटीएम 125 डयूक के फ्यूल टैंक कैपेसिटी बढ़कर 13.4 लीटर हो गई है, जो मौजूदा मॉडल में 10.5 लीटर थी। इसकी मदद से मोटरसाइकल की रेंज भी बेहतर हो जाएगी।