YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

महिंद्रा थार 2020 ग्राहकों को आ रही पसंद  -9 महीने का चल रहा वेटिंग पीरियड

महिंद्रा थार 2020 ग्राहकों को आ रही पसंद  -9 महीने का चल रहा वेटिंग पीरियड

नई दिल्ली । स्वदेशी कंपनी महिंद्रा की कार महिंद्रा थार 2020 ग्राहकों को काफी पसंद आ रही है। इस ऑफ-रोडर एसयूवी की डिमांड इतनी ज्यादा बढ़ गई है ‎कि कार पर अभी 9 महीने वेटिंग पीरियड चल रहा है। अगर आप आज इस धांसू एसयूवी को बुक करते हैं, तो इसकी डिलिवरी सितंबर के आसपास मिलेगी। एक रिपोर्ट में कहा गया था कि महिंद्रा थार 2020 का वेटिंग पीरियड 6 महीने तक बढ़ के मई 2021 हो गया है। 
शुरुआत में लंबे वेटिंग पीरियड के कारण कंपनी को एक प्रेस रिलीज जारी करना पड़ा था। इस प्रेस रिलीज में कंपनी ने एसयूवी के वेटिंग पीरियड के 5 से 7 महीने के बीच रहने की बात कही थी। एक ट्विटर यूजर ने महिंद्रा थार पर चल रहे लंबे वेटिंग पीरियड से निराश होकर कंपनी के चेयरमैन आनंद महिंद्रा से 9 महीने के वेटिंग पीरियड वाली खबर को कन्फर्म करना चाहा। इसके जवाब में आनंद महिंद्रा ने लिखा कि कंपनी थार 2020 के आउटपुट को बढ़ाने के लिए चौबीसो घंटे काम कर रही है। कंपनी के मैनेजिंग एडिटर डॉक्टर गोयंका ने बताया कि थार 2020 के लिए जितनी प्रॉडक्शन कपैसिटी को शुरुआत में प्लान किया गया था, उसे 50 प्रतिशत तक बढ़ा दिया गया है। हालांकि, प्रॉडक्शन की कुछ सीमाओं के कारण ग्राहकों को थार के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा।थार 2020 डीजन इंजन ऑप्शन में भी उपलब्ध है। इस एसयूवी में 2.2 लीटर का एमहॉक डीजल इंजन मिलता है। यह 300 एनएम टॉर्क पर 130पीएस की पावर जेनरेट करता है। यह 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स में उपलब्ध है। 
ऑफ रोडिंग के शौकीनों के लिए इसमें 4x4 ड्राइवट्रेन और लो रेंज गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिलता है। थार 2020 की शुरुआती कीमत 9.80 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। थार 2020 के एलएक्स वेरियंट की डिमांड सबसे ज्यादा है। यह पेट्रोल इंजन और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है। इसमें कंपनी 2.0 लीटर का एमस्टेलीयन टर्बोचार्ज पेट्रोल इंजन ऑफर कर रही है। यह इंजन 300 एनएम के पीक टॉर्क के साथ 120पीएस की अधिकतम पावर देता है। 
 

Related Posts