
नई दिल्ली । ऑटोमोबाइल सेक्टर की मशहूर कंपनी रॉयल एनफील्ड आगामी समय में इलेक्ट्रिक बाइक बनाने पर जोर देने वाली है। कंपनी ने अपनी मंशा जाहिर कर दी है कि वह निकट भविष्य में रॉयल एनफील्ड इलेक्ट्रिक बाइक भी लॉन्च करेगी। हाल ही में एक डिजिटल प्लैटफॉर्म पर रॉयल एनफील्ड मीटियर इलेक्ट्रिक वेरीयंट की झलक दिखी है, जो कि बेहतरीन डिजाइन और लुक में है। हालांकि, कंपनी ने अपनी इलेक्ट्रिक बाइक के मॉडल्स के बारे में किसी तरह की जानकारी नहीं दी है, लेकिन मीटियर 350 के इलेक्ट्रिक वर्जन को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। रॉयल एनफील्ड साल 2023 में अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च कर सकती है, जो कि इसकी मौजूदा बाइक में से किसी एक का इलेक्ट्रिक वर्जन होगा। एक वैबसाइट पर रॉयल एनफील्ड मीटियर 350 के डमी इलेक्ट्रिक मॉडल की झलक दिखी है, वह डुअल टोन कलर थीम में है, जो कि ब्लू और वाइट कलर ऑप्शन में है। रेट्रो डिजाइन वाली इस बाइक के इंजन और चेसिस अलग अंदाज के हैं। रॉयल एनफील्ड की अपकमिंग इलेक्ट्रिक बाइक के फ्यूल टैंक का ऊपरी हिस्सा वाइट और निचला हिस्सा ब्लू कलर का हो सकता है। साथ ही व्हील रिम्स में ब्लैक के साथ ब्लू टच देखने को मिल सकता है। बता दें कि रॉयल एनफील्ड भारत में 200 से 500 सीसी बाइक सेगमेंट में पूरी तरह छाई हुई है और हाल ही में उसने मीटियर 350 बाइक्स लॉन्च की है, जो कि लुक और पावर के मामले में जबरदस्त है।
भारत में कई कंपनियां आने वाले समय में इलेक्ट्रिक बाइक और स्कूटर लॉन्च करने वाली है, जिसे लेकर लोगों में काफी उत्साह है। अब देखना दिलचस्प होगा कि रॉयल एनफील्ड इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत कितनी होगी? रॉयल एनफील्ड की इलेक्ट्रिक बाइक में बड़ी बैटरी दिख सकती है और इसके इंजन वाले हिस्से में बड़े बैटरी पैक देखने को मिल सकते हैं। कंपनी इस बाइक के साइड पैनल में बाइक नेम के साथ ईवी लिख सकती है।