
नई दिल्ली। इस साल सैमसंग, एपल, वन प्लस, ओप्पो तथा वीवो जैसी कंपनियों के स्मार्टफोन्स में 34 हजार रुपये तक की कटौती हुई है। सबसे बड़ी कटौती सैमसंग के गैलेक्सी जेड फ्लिप स्मार्टफोन में हुई। 24 हजार रुपये सस्ता होने के बाद फोन को 84,999 रुपये में खरीद सकते हैं। इसी प्रकार सैमसंग गैलेक्सी नोट, सैमसंग गैलेक्सी एस20+ बीटीएस तथा एस 10 लाइट क्रमश: 45,000 रुपये, 77,999 रुपये और 36,099 रुपये की कीमत पर मिल रहे हैं। ऐसे ही एप्पल आईफोन की कीमत में भी इस साल 34 हजार रुपये तक की कटौती हुई है। एप्पल आईफोन एक्सआर अब 47,900 रुपये में मिल रहै है। इसके अलावा आईफोन 8 और आईफोन 8 प्लस की कीमत में 20 हजार रुपये की कटौती हुई है। इनके 64 जीबी मॉडल को 39,900 रुपये और 49,900 रुपये में खरीद सकते है। इसके अलावा आईफोन एक्सएस के 256 जीबी मॉडल को 1,03,900 रुपये में खरीद सकते हैं। इस साल वनप्लस के दो स्मार्टफोन की कीमत में भारी कटौती हुई। वनप्लस 7टी प्रो फोन 7000 रुपये सस्ता हुआ। फोन के 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 47,999 रुपये हो गई। जबकि वनप्लस 8 स्मार्टफोन 5,000 रुपये सस्ता हुआ। फोन के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 41,999 रुपये हो गई। इसी प्रकार मोटो रेजर स्मार्टफोन 30 हजार रुपये तक सस्ता हुआ है। इस फोन की कीमत अब 94,999 रुपये है। कुछ दूसरे पॉप्युलर फोन भी हैं जो अब लॉन्चिंग प्राइस के मुकाबले काफी सस्ते हो गए हैं।