YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

 मजबूती के साथ खुले बाजार - सेंसेक्स 46,373 और निफ्टी 13,550 के पार

 मजबूती के साथ खुले बाजार - सेंसेक्स 46,373 और निफ्टी 13,550 के पार

 मुंबई । वैश्विक बाजारों से सकारात्मक रुझान मिलने और विदेशी कोषों की आवक जारी रहने के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स में सोमवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 250 अंकों से अधिक की तेजी हुई। इस दौरान सूचकांक को आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी और एलएंडटी जैसे बड़े शेयरों से समर्थन मिला। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स ने सर्वकालिक उच्च स्तर 235.41 अंक बढ़कर 46,334.42 पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह एनएसई निफ्टी 69.70 अंक बढ़कर 13,583.55 पर था। इससे पहले सेंसेक्स ने 13,588.40 के उच्च स्तर को छुआ। सेंसेक्स में सबसे अधिक तीन प्रतिशत की तेजी ओएनजीसी में हुई। इसके अलावा टाटा स्टील, एलएंडटी, सन फार्मा, एमएंडएम, आईसीआईसीआई बैंक और एनटीपीसी में तेजी के साथ कारोबार हो रहा था। दूसरी ओर टेक महिंद्रा, एचडीएफसी बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज में गिरावट हुई। पिछले सत्र में सेंसेक्स 139.13 अंक बढ़कर 46,099.01 अंक पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 35.55 अंक बढ़कर 13,513.85 अंक पर बंद हुआ।
 

Related Posts