
नई दिल्ली। शियोमी अपने फ्लैगशिप फोन एमआई 11 को 29 दिसंबर को लांच कर सकती है। शियोमी के को-फाउंडर और सीईओ ली जून ने पहले ही कंफर्म कर दिया है कि आने वाला फोन लेटेस्ट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर से लैस होगा। कहा जा रहा है कि एमआई 11 सीरीज में दो स्मार्टफोन शामिल होने वाले है। जो कि एमआई 11 और हाई एंड एमआई 11 प्रो नाम से लांच हो सकते हैं। सूत्रों का हवाला देकर रिपोर्ट जारी की है, जिसके मुताबिक, एमआई 11 स्मार्टफोन को 29 दिसंबर को लांच हो सकता है। हालांकि इसकी कोई जानकारी नहीं है कि ये फोन ग्लोबली लांच होगा या फिर सिर्फ इस सिर्फ चीन में पेश होगा। कंपनी ने फोन को लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं पेश की है, लेकिन इससे पहले भी आई कई रिपोर्ट में कहा गया है कि एमआई 11 सीरीज़ को दिसंबर के आखिर में लांच किया जाएगा।