
नई दिल्ली । अगले साल फरवरी में मित्सुबिशी कंपनी अपनी धांसू एसयूवी मित्सुबिशी आउटलैंडर का नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल आल न्यू मित्सुबिशी आउट लैंडर लॉन्च करने वाली है,। यह एसयूवी फीचर्स और लुक के मामले में बेहतर है। फुल साइज एसयूवी और एमपीवी, दोनों तरह के सेगमेंट में फिट बैठने वाली मित्सुबिशी आउटलैंडर नए अवतार में लोगों के सामने आ रही है। इसकी बिक्री अगले साल शुरू हो जाएगी। हाल ही में मित्सुबिशी ने नई आउटलैंडर का टीजर इमेज जारी किया है, जो कि बेहद जबरदस्त है।
मित्सुबिशी ने घोषणा की है कि नेक्ट जनरेशन आउटलेंडर को सबसे पहले अमेरिका में लॉन्च किया जाएगा। उसके बाद कनाडा और प्यूर्टो रिको में इसको लॉन्च किया जाएगा। बाद में भारत समेत अन्य देशों में इसे लॉन्च कर बिक्री शुरू कर दी जाएगी। माना जा रहा है कि मित्सुबिशी अपनी इस धांसू कार को इक्लीप्स क्रास और द एक्सपेंडर एमपीवी के साथ इंडियन मार्केट में उतार सकती है। माना जा रहा कि नई मित्सुबिशी आउट लैंडर साइज और स्पेस में पुरानी आउटलैंडर से बड़ी होगी। हो सकती है कि ये सबसे बड़ी एसयूवी हो। फीचर्स और इंजन की बात करें तो इसमें कई धांसू फीचर्स देखने को मिलेंगे, जो राइडर के ओवरऑल एक्सपीरियंस को खास बनाने वाला है। वहीं नई मित्सुबिशी आउटलैंडर के इंजन की बात करें तो इसमें निसान की एसयूवी एक्स- ट्रेल जैसा ही 2.5 लीटर 4 सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन हो सकता है। 2400 सीसी की इस कार का इलेक्ट्रिक वेरियंट भी लॉन्च किया जा सकता है।
इस कार के बाकी फीचर्स के बारे में आने वाले समय में पता चल जाएगा और हम आपको इसकी पूरी जानकारी देंगे। आल न्यू मित्सुबिशी आउट लैंडर के टीजर से पता चलता है कि यह धांसू कार इंजेलबर्ग टूरर कांसेप्ट से प्रभावित है। इस एसयूवी में नई फ्रंट ग्रिल और हैडलैंप्स दिए गए हैं। नई आउटलैंडर रेनॉ और निसान सीएमएफ -सी/डी प्लैटफॉर्म पर बेस्ड है। साथ ही ऑल न्यू मित्सुबिशी आउटलैंडर निसान की एसयूवी वाले इंजन ऑप्शन के साथ आएगी।