
नई दिल्ली । सबसे पॉप्युलर एसयूवी कारों में से एक टाटा हैरियर जल्द ही 1.5एल टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ आने वाली है। यह इंजन डायरेक्ट इंजेक्शन टेक्नालॉजी के साथ आने वाला है। यह नेक्सॉन के 1.2 एल रेवट्रॉन पेट्रोल यूनिट्स का 4 सिलिंडर वर्जन है। यह मोटर 150बीएचपी पावर जेनेरेट करेगा। कंपनी इसे मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों ट्रांसमिशन के साथ लाएगी। टाटा ग्रेविटस में भी कंपनी इसी इंजन का इस्तेमाल करने वाली है।
टाटा हैरियर के पेट्रोल वर्जन को हाल ही में पुणे में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। पेट्रोल इंजन वेरियंट लाने के बाद कंपनी इस कार को पेट्रोल हाइब्रिड इंजन के साथ भी लॉन्च कर सकती है। मौजूदा समय में टाटा हैरियर डीजल इंजन 13.84 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ मिलती है। यह कीमत एंट्री लेवल एक्सई वेरियंट की है। कार के एक्सझेडए + डार्क एडिशन की कीमत 20.30 लाख रुपये है। एमजी हेक्टर डीजल और पेट्रोल वेरियंट्स की कीमत क्रमश: 13.99 लाख रुपये से 18.08 लाख रुपये और 12.83 लाख रुपये से 17.75 लाख रुपये के बीच है। टाटा हैरियर के पेट्रोल वेरियंट की कीमत एमजी हेक्टर से कम होगी। हालांकि इस बारे में कंपनी की तरफ से कोई ऑफिशल जानकारी अभी सामने नहीं आई है।टाटा ने यह कार जनवरी में भारत में लॉन्च की थी। टाटा हैरियर की लंबाई 4598 एमएम, चौड़ाई 1894 एमएम और ऊंचाई 1706 एमएम है।
हैरियर का वीलबेस 2741 एमएम और ग्राउंड क्लियरेंस 205 एमएम है। इस धांसू कार में आपको 50-लीटर की कपैसिटी वाला फ्यूल टैंक मिलेगा। इसके अलावा रेडियल टायर के साथ 17-इंच की अलॉय वील्ज दी गई हैं।टाटा हैरियर नए ओमेगार्स प्लैटफॉर्म पर बनाई गई है, जिसे टाटा मोटर्स और जैगवार लैंड रोवर ने मिलकर डिवेलप किया है। टाटा मोटर्स ने नई एसयूवी को चार वेरियंट्स में आती है। जिनमें एक्सई, एक्सएम, एक्सटी और एक्सझेड शामिल हैं।