
नई दिल्ली । प्राइवेट सेक्टर के अग्रणी बैंक कोटक महिंद्रा के प्रबंध निदेशक (एमडी) और सीईओ (सीईओ) के पद पर उदय कोटक की नियुक्ति की गई है। बैंक ने कहा है कि रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने उदय कोटक को फिर से तीन साल के लिए बैंक का नियुक्त किए जाने को मंजूरी दे दी है। उदय कोटक 17 साल से भी अधिक समय से इस पद पर हैं। आरबीआई ने जून में कमर्शियल बैंकों में गवर्नेंस पर एक डिस्कशन पेपर रिलीज किया था जिसके बाद से कोटक की फिर से नियुक्ति पर अटकलें लग रही थीं। इस पेपर में प्रमोटर्स या बड़े स्टेकहोल्डर्स का बतौर सीईओ कार्यकाल 10 साल तक सीमित करने का प्रस्ताव था। तबसे कई ब्रोकरेज हाउसेज कोटक महिंद्रा बैंक में नेतृत्व में बदलाव का अनुमान लगा रहे थे।
आरबीआई ने साथ ही कोटक महिंद्रा बैंक के पार्टटाइम चेयरमैन प्रकाश आप्टे को फिर से तीन साल के लिए इसी पद पर नियुक्त किए जाने को भी मंजूरी दे दी है। बैंक ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा, ‘भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने 14 दिसंबर, 2020 के अपने पत्र के जरिए पार्टटाइम चेयरमैन के रूप में प्रकाश आप्टे, प्रबंध निदेशक और सीईओ पद पर उदय कोटक तथा संयुक्त प्रबंध निदेशक पद पर दीपक गुप्ता को तीन साल के लिये पुनर्नियुक्ति को मंजूरी दे दी। उनकी पुनर्नियुक्ति एक जनवरी, 2021 से प्रभाव में आएगी।’ बैंक के बोर्ड और शेयरधारकों ने क्रमश: 13 मई, 2020 और 18 अगस्त, 2020 को इन पदों पर फिर से नियुक्ति को मंजूरी दे दी थी जो आरबीआई की अनुमति पर निर्भर थी। उदय कोटक बैंक के संस्थापक प्रबंध निदेशक और प्रवर्तक हैं। आप्टे को 20 जुलाई, 2018 से 31 दिसंबर, 2020 तक के लिए पार्टटाइम चेयरमैन नियुक्त किया गया था।