
नई दिल्ली । घरेलू बाजार में आठवें दिन मंगलवार को भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं आया है। सरकारी तेल कंपनियों ने आज लगातार आठवें दिन भी इसकी कीमतें नहीं बढ़ाई हैं। कोई बढ़ोतरी नहीं की है। वहीं पिछले सप्ताह तक इसकी कीमतों में तेजी आयी थी। दिल्ली में 20 नवंबर से अब तक 15 किस्तों में पेट्रोल 2.65 रुपये महंगा हो गया है जबकि डीजल 3.41 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है। पेट्रोलियम निर्यातक देशों के संगठन के कच्चे तेल का उत्पादन बढ़ाने के हाल के फैसले के बाद ईंधनों के दामों में स्थिरता आने का अनुमान था।
इससे पहले पेट्रोल की कीमत में आखिरी बार 22 सितंबर को 7 से 8 पैसे प्रति लीटर की गिरावट दर्ज की गई थी। वहीं डीजल के दाम 3 रुपए प्रति लीटर से ज्यादा कम हो गयी हैं हालांकि, पेट्रोल के भाव पर कोई असर नहीं है। अक्टूबर महीने में पेट्रोल और डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है जबकि अगस्त में पेट्रोल और इसके पहले जुलाई माह में डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी आई थी।
दिल्ली में 15 दिसंबर को पेट्रोल-डीजल के दाम में बदलाव नहीं हुआ है। पेट्रोल के दाम पहले की ही तरह 83.71 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम कल के भाव 73.87 रुपये प्रति लीटर हैं। मुंबई में भी पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर हैं। मुंबई में पेट्रोल के दाम 90.34 रुपये प्रति लीटर है। डीजल 80.51 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा है। कोलकाता में भी आज पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। पेट्रोल के भाव 85.19 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 77.44 रुपये प्रति लीटर हैं। चेन्नई में भी पेट्रोल-डीजल के दाम में इजाफा नहीं हुआ है। पेट्रोल के दाम 86.51 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 79.21 रुपये प्रति लीटर हैं। वहीं ठीक इसी प्रकार बेंगलुरु में भी पेट्रोल-डीजल के दाम में स्थिरता बनी हुई है। पेट्रोल के दाम 86.51 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 78.31 रुपये प्रति लीटर हैं।