YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

 रायल एनफील्ड की दो सुपर बाइक्स का आगमन बाजार जल्द

 रायल एनफील्ड की दो सुपर बाइक्स का आगमन बाजार जल्द

नई दिल्ली । दमदार और शानदार मोटरसाइकिल कंपनी रायल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 और कांटीनेंटल जीटी 650 बाइक्स नए अवतार में नजर आएगी। कंपनी इन दोनों बाइक्स को अलॉय वील्ज के साथ लाने जा रही है। अलॉय वील्ज कंपनी एक्सेसरी के तौर पर लाएगी। मौजूदा समय में ये बाइक स्पोक वील्ज के साथ आती हैं जो बाइक्स को रेट्रो लुक देते हैं। एक लीक डॉक्यूमेंट के मुताबिक कंपनी इन दोनों बाइक्स के लिए नए अलॉय वील्ज की टेस्टिंग कर रही है। इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल जीटी 650 दोनों बाइक में इन अलॉय वील्ज का इस्तेमाल किया जाएगा। कंपनी ने इन्हें फरवरी 2021 तक लॉन्च कर सकती है। रॉयल एनफील्ड की इन दोनों बाइक्स में बीएस 6-कम्प्लायंट 648सीसी, पैरलल-ट्विन, एयर/ऑयल कूल्ड इंजन दिया गया है। यह इंजन 7150आरपीएम पर 46.8बीएचपी का पावर और 5250आरपीएम पर 52एनएम टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। रॉयल एनफील्ड की इन दोनों बाइक के फ्रंट में टेलेस्कोपिक फोर्क और रियर में ट्विन गैस-चार्ज्ड शॉक अब्जॉर्बर्स सस्पेशन में दिए गए हैं। फ्रंट में 320एमएम और रियर में 240एमएम डिस्क ब्रेक हैं। दोनों बाइक ड्यूल-चैनल एबीएस से लैस हैं। भारत में इन दोनों बाइक्स को दुनिया भर में काफी पसंद किया जाता है। हालांकि भारत में आरई 350 बाइक्स 650सीसी की तुलना में ज्यादा पॉप्युलर हैं।
 

Related Posts