
नई दिल्ली । चाइनीज कंपनी वीवो के नए स्मार्टफोन वीवो वाय12 एस की जल्द एंट्री होने वाली है। यह तय माना जा रहा है कि वीवो वाय12 एस जल्द भारत में लॉन्च होगा। इस फोन को बीआईएस यानी कि ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स ने भी सर्टिफाई कर दिया है। वीवो वाय12 के इस अपग्रेडेड वर्जन को कंपनी पिछले महीने ही इंडोनेशिया, जॉर्डन और वियतनाम में लॉन्च कर चुकी है। फोन में ड्यूल रियर कैमरा, मीडियाटेक हीलियो प्रोसेसर और साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट जैसे फीचर मिलते हैं। टिप्स्टर मुकुल शर्मा ने इस फोन के बारे में एक ट्वीट भी किया है। इसने फोन के बीआईएस सर्टिफाइड होने की जानकारी दी गई है।
इसके अलावा शेयर किए गए स्क्रीनशॉट में देखा जा सकता है कि इस फोन का मॉडल नंबर वी2026 है। कुछ महीने पहले इसी मॉडल नंबर के डिवाइस को गूगल प्ले कंसोल पर भी देखा गया था। यह फोन ऐंड्रॉयड 10 पर बेस्ड फनटच ओएस 11 पर काम करता है। फोटोग्रफी के लिए फोन में दो रियर कैमरे दिए गए हैं। इसमें 13 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 2 मेगापिक्सल का सेकंडरी कैमरा लगा है। सेल्फी के लिए इस फोन में आपको 8 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा। फोन को पावर देने के लिए इसमें 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है। 128जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन की मेमरी जरूरत पड़ने पर माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया भी जा सकता है।
कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0 और 3.5 एमएम हेडफोन जैक जैसे फीचर मिल जाते हैं। फोन की कीमत 10 हजार रुपये के आसपास हो सकती है।फोन में 1600x720 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.51 इंच का एचडी+ आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। 4जीबी तक के रैम के साथ आने वाले इस फोन में मीडियाटेक हीलियो पी35 एसओसी प्रोसेसर दिया गया है।