YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

फेसबुक एक खुला, तटस्थ और गैर-पक्षपातपूर्ण मंच बने रहने के लिए प्रतिबद्ध 

फेसबुक एक खुला, तटस्थ और गैर-पक्षपातपूर्ण मंच बने रहने के लिए प्रतिबद्ध 

नई दिल्ली । सोशल मीडिया की दिग्गज कंपनी फेसबुक ने कहा कि वह एक खुला, तटस्थ और गैर-पक्षपातपूर्ण मंच बने रहने के लिए प्रतिबद्ध है। फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप का इस्तेमाल दुनिया भर में लगभग 2.5 अरब लोग करते हैं, और भारत इसके बड़े बाजारों में एक है। भारत में फेसबुक परिवार के एप का 40 करोड़ से अधिक लोग इस्तेमाल करते हैं। फेसबुक इंडिया के उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक अजित मोहन ने कहा, ‘‘जब हर दिन करोड़ लोग हमारी सेवाओं का उपयोग कर रहे हैं, एक-दूसरे से बातें कर रहे हैं, अपने जीवन, राय, आशाओं और अनुभवों को साझा कर रहे हैं, तो उसका एक छोटा सा हिस्सा घृणास्पद हो सकता है। हम मानते हैं कि इससे हमारी जिम्मेदारी बढ़ जाती है, जिसे हम काफी गंभीरता से लेते हैं। उन्होंने कहा कि कंपनी मुद्दे पर उदासीन नहीं है और वह एक खुले, तटस्थ तथागैर-पक्षपातपूर्ण मंच के लिए प्रतिबद्ध है। मोहन ने फेसबुक फ्यूल फॉर इंडिया 2020’ कार्यक्रम के मौके पर कहा, ‘‘हम 2006 के बाद से भारत की गाथा का हिस्सा रहे हैं। हमारी यात्रा हैदराबाद से शुरू हुई, जब 1.5 करोड़ से भी कम लोग दोस्तों और परिवार के साथ जुड़ने के लिए इस एप का इस्तेमाल करते थे। आज, हम फेसबुक, व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम हैं। 40 करोड़ से अधिक लोग इन एप का इस्तेमाल करते हैं।
 

Related Posts