
नई दिल्ली । कंपनी एचएमडी ग्लोबल ने अपना नया स्मार्टफोन नोकिया सी1 प्लस 4 जी लॉन्च कर दिया है। यह कंपनी जानीमानी कंपनी नोकिया के स्मार्टफोन बनाती है। कंपनी ने इसे पिछले साल लॉन्च हुए अपने सबसे सस्ते स्मार्टफोन नोकिया सी1 के अपग्रेडेड वर्जन के तौर पर लॉन्च किया है। यह एक एंट्री लेवल स्मार्टफोन है। प्लस वेरियंट में कंपनी अपग्रेडेड सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर ऑफर कर रही है। नोकिया के फोन की कीमत 69 यूरो (करीब 6170 रुपये) है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को किन मार्केट्स में उपलब्ध कराने वाली है, इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है।
रिपोर्ट्स की मानें तो नोकिया सी1 प्लस सबसे पहले लैटिन अमेरिका के यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। कंपनी भारत समेत दूसरे देशों में इसे जल्द उपलब्ध करा सकती है। फोन में 5.45 इंच का एचडी+ इन सेल डिस्प्ले दिया गया है। 4जी नेटवर्क कनेक्टिविटी के साथ आने वाले इस फोन का आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। ओएस के तौर पर इस फोन में ऐंड्रॉयड 10 गो एडिशन मिलता है। इस ओएस की वजह से फोन में उतना स्टोरेज मिल जाता है, जितने में आराम से 3000 गाने या 13 घंटे के एचडी विडियो को रखा जा सके। फटॉग्रफी के लिए नोकिया सी1 प्लस के रियर में फ्लैश और एचडीआर इमेजिंग सपॉर्ट के साथ 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए भी इस फोन में 5 मेगापिक्सल का ही कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 2500 एमएएच की बैटरी लगी है। 5वी/1ए रेटिंग वाले चार्जर के साथ आने वाली इस बैटरी से लगभग एक दिन का बैकअप मिल जाता है।
कुछ यूजर्स को फोन में डेडिकेटेड गूगल असिस्टेंट बटन की कमी खल सकती है। कंपनी ने बताया कि इस फोन की सेल आने वाले कुछ दिनों में शुरू होगी। डिवाइस की बिल्ड क्वॉलिटी काफी शानदार है और इसकी पॉलिकार्बोनेट बॉडी इसे काफी मजबूत बनाती है। 1जीबी रैम और 16जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ आने वाले इस फोन में 1.4 जीएचझेड क्वॉड-कोर प्रोसेसर दिया गया है। फोन की मेमरी को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 128जीबी तक बढ़ाया भी किया जा सकता है।