
नई दिल्ली । जापानी कंपनी होंडा आगामी समय में अपनी पॉप्युलर बाइक सीबी250 को नए अवतार में पेश करने वाली है। इस बाइक की मार्केट में लंबे समय से अपनी अलग पहचान रही है, लेकिन अब ऑल न्यू होंडा सीबी250 नए लुक और फीचर्स के साथ आएगी, जो पहले से ज्यादा बोल्ड और पावरफुल होने वाली है। हाल ही में एक पेटेंट साइट से इस धांसू बाइक की डीटेल लीक हो गई और फिर इसकी खासियत के बारे में पता चला।
ऑल न्यू होंडा सीबी250 में कंपनी की पावरफुल और बड़ी बाइक होंडा सीबी400 एसएफ के बहुत से फीचर्स देखने को मिलेंगे, जैसे कि फ्रेम, बॉडीवर्क समेत कई अन्य चीजें। यह बाइक मोनोशॉक रियर सस्पेंशन के साथ आएगी। होंडा ने बीते दिनों क्रूजर बाइक सेगमेंट में रॉयल एनफील्ड को टक्कर देने के लिए होंडा हाईनेस सीबी350 नामक धांसू बाइक लॉन्च की थी। यह बाइक रायल इनफील्ड मेटयोर 350 समेत अन्य कंपनियों की क्रूजर और स्पोर्ट्स बाइक से मुकाबला कर रही है और सेल के मामले में भी अच्छा कर रही है। भारत में होंडा हाईनेस सीबी350 को 1.85 लाख रुपये से लेकर 1.90 लाख रुपये के रेंज में लॉन्च किया गया था।होंडा हाईनेस सीबी350 के इंजन और फीचर्स की बात करें तो 348सीसी की इस बाइक में एयर कूल्ड सिंगल सिलिंडर इंजन लगा है, जो 20.78बीएचपी की पावर और 30 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। यह बाइक 6 गियरबॉक्स के साथ है।
फीचर्स की बात करें तो इसमें फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक, डुअल चैनल एबीएस, फुल एलईडी सेटअप, होंडा स्मार्टफोन वॉयस कंट्रोल सिस्टम और डिजिटल एनालॉग स्पीडोमीटर समेत ढेरों आकर्षक फीचर्स हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि नई होंडा सीबी250 में किस तरह के फीचर्स होंगे।इस बाइक की व्हील, सीट्स और पीछे का हिस्सा होंडा सीबी 400 एसएफ से काफी मेल खाता है। आने वाले समय में पता चलेगा कि नई होंडा सीबी250 को भारत में लॉन्च किया जाएगा या नहीं। साथ ही इस बाइक के फीचर्स के बारे में भी जानकारी मिल पाएगी।