
नई दिल्ली । जानीमानी कंपनी नोकिया जल्द अपने प्योरबुक एक्स14 लैपटॉप को लांच करने जा रही है। यह लैपटॉप अब भारत में लॉन्च होने वाला है। यह जानकारी कंपनी ने फ्लिपकार्ट पर मौजूद नई माइक्रोसाइट के जरिए दी है। यहां इस नए लैपटॉप को तस्वीर के साथ दिखाया गया है और कुछ स्पेसिफिकेशन्स के बारे में भी जानकारी दी गई है। इस इमेज से पता चलता है कि यह लैपटॉप फुल साइज़ कीबोर्ड के साथ आएगा और इसके बीच में बड़ा टचपैड मिलेगा। फिलहाल कंपनी ने इसकी लॉन्चिंग और उपलब्धता को लेकर ज्यादा जानकारी तो नहीं दी है, लेकिन इस पर कमिंग सून का टैग जरूर लगा है। ऐसे में यह साफ कहा जा सकता है कि कंपनी जल्द इसे भारत में लॉन्च कर सकती है।ब्लैक कलर के साथ आने वाले इस लैपटॉप में इंटेल कोर आई 5 प्रोसैसर मिलेगा। इसके अलावा डॉल्बी ऑटोमस और डॉल्बी विजन की सपोर्ट भी इसमें मिलेगी। इस लैपटॉप में यूएसबी 3.0 और एचडीएमआई पोर्ट भी साफ नजर आ रहे हैं।