YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

 धान की खरीद 22 प्रतिशत बढ़कर 390.79 लाख टन 

 धान की खरीद 22 प्रतिशत बढ़कर 390.79 लाख टन 

नई ‎दिल्ली । चालू खरीफ विपणन सत्र में अभी तक धान की खरीद 22 प्रतिशत बढ़कर 390.79 लाख टन हो गया है। इसका मूल्य 73,783.36 करोड़ रुपए है। खरीफ विपणन सत्र अक्टूबर से शुरू होता है। धान की खरीद में पंजाब ने 202.77 लाख टन का योगदान किया है। जानकारी के मुता‎बिक पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, तेलंगाना, उत्तराखंड, तमिलनाडु, चंडीगढ़, जम्मू और कश्मीर, केरल, गुजरात, आंध्र प्रदेश, ओडिशा, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और बिहार में धान की खरीद सुचारू रूप से जारी है। भारतीय खाद्य निगम और राज्य एजेंसियों ने 15 दिसंबर तक 390.79 लाख टन धान खरीदा है, जबकि पिछले साल की इसी अवधि में यह खरीद 319.23 लाख टन की हुई थी। बयान में कहा गया है कि खरीफ विपणन सत्र में सरकारी एजेंसियां लगभग 44.32 लाख किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर 73,781.36 करोड़ की खरीद कर चुकी हैं।
 

Related Posts