
नई दिल्ली । देश की सरकारी एयरलाइन कंपनी एयर इंडिया ने सीनियर सिटिजंस को आकर्षित करने के लिए शानदार स्कीम शुरू की है। स्कीम के तहत अगर कोई सीनियर सिटिजन एयर इंडिया की फ्लाइट से यात्रा करते हैं, तब उन्हें बेसिक फेयर में 50 फीसदी की छूट मिलेगी। एविएशन मिनिस्ट्री ने बताया कि एयर इंडिया की ये स्कीम देशभर में सभी रूट पर लागू रहेगी। वहीं, इसके लिए सीनियर सिटिजन पैसेंजर को कम से कम 3 दिन पहले टिकट बुक करानी होगी।
एविएशन मिनिस्ट्री के अनुसार, जब भी सीनियर सिटिजन एयर इंडिया की फ्लाइट से यात्रा करें तो उनके पास कुछ जरूरी दस्तावेज होने चाहिए। इनमें पहचान के लिए यात्री की जन्मतिथि वाला फोटो पहचान पत्र शामिल है। मिनिस्ट्री ने कहा कि अगर यात्री के पास पहचान पत्र नहीं होगा तो उन्हें टिकट पर मिलने वाली छूट नहीं दी जाएगी। दूसरे शब्दों में कहें तो ऐसी स्थिति में सीनियर सिटिजन पैसेंजर को पूरा किराया देना होगा।
वहीं अगर सीनियर सिटिजन पैसेंजर के साथ कोई बच्चा यात्रा कर रहा होगा तो पैसेंजर को बच्चे के टिकट का पूरा फेयर देना होगा। आप एयर इंडिया के छूट पाने के सभी नियम इस वेबसाइट पर देख सकते हैं। एयर इंडिया के मुताबिक, ये छूट 60 वर्ष से ज्यादा उम्र के पैसेंजर्स को घरेलू उड़ान पर ही मिलेगी। वहीं इस छूट का फायदा केवल इकोनॉमी क्लास की टिकट बुकिंग पर ही मिलेगा। इसके बाद यदि सीनियर सिटिजन टिकट बुक करते है। तो उन्हें मूल किराए का 50 फीसदी देना होगा। यह ऑफर टिकट जारी करने की तारीख से एक साल तक लागू होगा।