YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

नया प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 678 लॉन्च  -फास्ट इंटरनेट और फोटोग्राफी का मजा मिलेगा 

नया प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 678 लॉन्च  -फास्ट इंटरनेट और फोटोग्राफी का मजा मिलेगा 

नई दिल्ली । जानीमानी कंपनी क्वालकॉम ने अपना नया प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 678 प्रस्तुत ‎किया है। स्नैपड्रैगन 678 को कंपनी ने मौजूदा स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर के अपग्रेडेड वर्जन के तौर पर लॉन्च किया है। स्मार्टफोन यूजर्स को क्वालकॉम का यह लेटेस्ट प्रोसेसर काफी पसंद आने वाला है। यह चिपसेट 11 एनएम प्रोसेस पर आधारित है। इस प्रोसेसर से लैस स्मार्टफोन में शानदार परफॉर्मेंस, बेहतर फोटो-विडियो क्वॉलिटी और बैटरी लाइफ के साथ और भी बहुत कुछ ऑफर किया जा रहा है। स्नैपड्रैगन 675 की तुलना में में स्नैपड्रैगन 678 काफी अडवांस है। यह प्रोसेसर क्यरो 460 सीपीयू से पावर्ड है जो इसे 2.2जीएचझेड तक की स्पीड देता है। 
ग्राफिक सपॉर्ट के लिए इसमें पिछले चिपसेट की तरह अड्रीनो 612 जीपीयू ही दिया गया है। कंपनी ने इस प्रोसेसर को खास तौर से मिड-रेंड सेगमेंट के स्मार्टफोन्स को ध्यान में रख कर डिवेलप किया है। इस प्रोसेसर से लैस स्मार्टफोन में यूजर्स को शानदार कैमरा एक्सपीरियंस ऑफर किया जाएगा। यह प्रोसेसर कंपनी के अपनी स्पेक्ट्रा 250 एल आईएसपी टेक्नॉलजी के साथ आता है। यह प्रोसेसर फास्ट ग्राफिक्स रेंडरिंग, हाई फ्रेम रेट पर शार्प विजुअल और कम फ्रेम ड्रॉप्स के साथ आता है। प्रोसेसर में ये सब ऑफर करने के लिए कंपनी ने करयो 460 सीपीयू कोर और अड्रीनो 612 जीपीयू का इस्तेमाल किया है। कंपनी ने बताया कि इस प्रोसेसर को यूनिटी, नियो एक्स जैसे दूसरे कई और गेमिंग इंजन्स के लिए भी ऑप्टिमाइज किया गया है। क्वालकॉम का यह लेटेस्ट प्रोसेसर स्नैपड्रैगन एक्स12 एलटीई मॉडम के साथ आता है। इसकी खासियत है कि यह 600 एमबीपीएस तक की डाउनलोड और 150एमबीपीएस तक की अपलोड स्पीड देता है।
 कंपनी का दावा है कि यह प्रोसेसर यूजर्स को खराब और बिजी नेटवर्क वाले इलाके में भी फास्ट कनेक्शन ऑफर करेगा।बताया जा रहा है कि इस टेक्नॉलजी की मदद से प्रोसेसर कैमरा क्वॉलिटी को काफी बेहतर बना देता है। यह प्रोसेसर 48 मेगापिक्सल तक के रियर कैमरा सेटअप को सपॉर्ट करता है। वहीं, सेल्फी कि लिए इसमें 16 मेगापिक्सल तक के ड्यूल फ्रंट सेंसर का सपॉर्ट मिलता है। इस प्रोसेसर से लैस फोन में यूजर 4के विडियो, स्लो-मो, 5एक्स ऑप्टिकल जूम और पोर्ट्रेट मोड का और बेहतर ढंग से इस्तेमाल कर पाएंगे। यह प्रोसेसर उन यूजर्स के लिए भी खास है, जिन्हें गेमिंग का शौक है। 
 

Related Posts