YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

 बजाज पल्सर के सभी मॉडल, वेरियंट्स की कीमतें बढी -नवंबर में भी बढ़ी थीं कीमतें 

 बजाज पल्सर के सभी मॉडल, वेरियंट्स की कीमतें बढी -नवंबर में भी बढ़ी थीं कीमतें 

नई दिल्ली । बाइक बनाने वाली स्वदेशी कंपनी बजाज ऑटो ने बाइक बजाज पल्सर के लगभग सभी मॉडल और वेरियंट्स की कीमतें बढ़ा दी हैं। कंपनी की यह बाइक  सबसे ज्यादा बिकने वाली है। इसकी बाइक की कीमत नवंबर महीने में भी बढाई गई थी। बजाज ने पल्सर सीरीज की बाइक्स की कीमतों में 1000 रुपये से लेकर 1500 रुपये तक की बढ़ोतरी की है, जिसके बाद पल्सर की सभी रेंज के दाम बढ़ गए हैं, जिनमें हालिया लॉन्च पल्सर 125 स्पील्ट सीट ड्रम वेरियंट भी है।
 बजाज की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक पल्सर 125 के सभी वेरियंट्स की कीमतें अब प्राइस हाइक के बाद 72,122 रुपये से लेकर 80,218 रुपये तक हो गई हैं। वहीं पल्सर 150 के ट्विन डिस्क वेरियंट की कीमत एक लाख रुपये से ज्यादा हो गई है और स्टैंडर्ड वेरियंट की एक लाख रुपये के करीब हो गई है। पल्सर 150 ‎नियान की कीमत 92,627 रुपये हो गई है।बजाज पल्सर 180 एफ की कीमत 1.13 लाख रुपये और पल्सर 220एफ की कीमत 1.23 लाख रुपये हो गई है। वहीं पल्सर एनएस160 की कीमत 1.08 लाख रुपये, पल्सर एनएस 200 की कीमत 1.31 लाख रुपये हो गई है। पल्सर आरएस 200 की कीमत 1.52 लाख रुपये है। 
बता दें ‎कि बीते महीने यानी नवंबर में भी बजाज पल्सर बाइक के कई मॉडल और वेरियंट्स की कीमतें बढ़ी थीं। साथ ही बजाज डोमीनार बाइक के प्राइस भी बढ़ाए गए थे। चूंकि बीते कुछ दिनों में कई कार कंपनियों ने भी प्रोडक्शन कॉस्ट बढ़ने का हवाला देते हुए अगले साल यानी जनवरी 2021 से अपनी कारों की कीमतें बढ़ाने का फैसला किया है। अब टू व्हीलर्स सेगमेंट में बजाज ऑटो ने अपनी पॉप्युलर बाइक पल्सर के लगभग सभी मॉडल्स और वेरियंट्स की कीमतें बढ़ाने का फैसला किया है। 
 

Related Posts