YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

 हेनेसी वेनम एफ5 सबसे तेज चलने वाली कार -500 किमी प्रति घंटा टॉप स्पीड वाली है यह हायपर कार 

 हेनेसी वेनम एफ5 सबसे तेज चलने वाली कार -500 किमी प्रति घंटा टॉप स्पीड वाली है यह हायपर कार 

नई दिल्ली । हाइपर कार डिजाइन करने वाली और सबसे पावरफुल इंजन बनाने वाली अमेरिकी कंपनी हेनेसी ने वेनम एफ5  कार बनाई है, जो कि दुनिया की सबसे तेज चलने वाली कारों में से एक है। हेनेसी वेनम एफ5  से पर्दा उठ गया है और इसकी इंजन क्षमता, लुक और फीचर्स देखकर आप हैरान रह जाएंगे। इस कार की कीमत 15.46 करोड़ रुपये रखी गई है। हेनेसी इस धांसू कार की महज 24 यूनिट बनाएगी, ऐसे में अगर आप यह कार खरीदना चाहते हैं तो जल्द से जल्द कंपनी से संपर्क कीजिएगा। 
सबसे पहले हेनेसीवेनम एफ5  की इंजन क्षमता के बारे में जानते हैं कि आखिरकार इसमें कैसा इंजन लगा है, जिससे यह कार एक घंटे में 500 किलोमीटर तक चल सकती है। हेनेसी वेनम एफ5  में 6.6 लीटर टवीन टरबो चार्जड वी8 इंजन लगा है, जो 8,000 आरपीएम पर 1,817 एचपी की पावर और 5,000 आरपीएम पर 1,617 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं 4.7 सेकेंड में 200 केएमपीएच, 8.4 सेकेंड में 300 केएमपीएच और 15.5 सेकेंड में 0-400 केएमपीएच की स्पीड पर लेकर जा सकते हैं। अगले साल हेनेसी ऑफिशल टॉप स्पीड रन में इस कार को 500 केएमपीएच की स्पीड से चलाने की योजना बना रही है। हेनेसी वेनम एफ5 को 7 स्पीड सेमी-ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और पैडल शिफ्टिंग फंक्शन के साथ लॉन्च किया गया है। हेनेसी की वेनम एफ5  को वेनम जीटी का सक्सेसर माना जा रहा है। हेनेसी वेनम एफ5  की स्पीड की बात करें तो इस हाइपर कार को महज 2.6 सेकेंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ा सकते हैं।
 

Related Posts