YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

साइंस & टेक्नोलॉजी

गांजा के सेवन के बाद महिलाओं ने किया दोगुना ऑर्गैज्म महसूस -एक ताजा अध्ययन में हुआ खुलासा

गांजा के सेवन के बाद महिलाओं ने किया दोगुना ऑर्गैज्म महसूस   -एक ताजा अध्ययन में हुआ खुलासा

एक अध्ययन के मुताबिक, महिलाओं में गांजा ऑर्गेज्म को बेहतर बनाता है। अमेरिका में एक तिहाई महिलाओं ने सेक्स से पहले गांजा इस्तेमाल करने की बात कही और जिन लोगों ने गांजे का इस्तेमाल किया उनका कहना था कि गांजे का सेवन करने के बाद उन्हें बेहतर ऑर्गैज्म महसूस हुआ और सेक्स के प्रति उनकी इच्छा और बढ़ गई। अध्ययन में यह बात सामने आयी है कि जिन महिलाओं ने सेक्स से पहले मारिजुआना यानी गांजे का इस्तेमाल किया था उन्हें दोगुना ऑर्गैज्म महसूस हुआ उन महिलाओं की तुलना में जिन्होंने गांजा यूज नहीं किया था। स्टडी में शामिल अनुसंधानकर्ताओं ने बताया कि अमेरिका में वयस्कों के बीच गांजे का इस्तेमाल बढ़ा है क्योंकि अमेरिका के कई राज्यों ने कानून पारित कर गांजे को मेडिकल यूज के साथ-साथ मौज-मस्ती के इस्तेमाल के लिए भी यूज करने की इजाजत दे रखी है। इस स्टडी के लिए अमेरिका के सेंट लूईस स्थित अकैडमिक मेडिकल सेंटर के ऑब्स्टेट्रिक्स और गाइनैकॉलजी विभाग में 373 फीमेल पेशंट्स पर सर्वे किया गया। सर्वे में शामिल 127 महिलाएं यानी करीब 34 प्रतिशत ने सेक्शुअल ऐक्टिविटी में शामिल होने से पहले गांजा यूज करने की बात को स्वीकार किया। अनुसंधानकर्ताओं का कहना है कि गांजे का किसी व्यक्ति के सेक्शुअल हेल्थ पर क्या असर पड़ता है इस बारे में रिसर्च की भारी कमी है।स्टडी में शामिल 197 महिलाएं यानी करीब 52 प्रतिशत ने गांजे का बिलकुल इस्तेमाल नहीं किया था तो वहीं 49 महिलाओं यानी करीब 13 प्रतिशत ने गांजे के इस्तेमाल की बात को तो स्वीकार किया लेकिन सेक्स से पहले उसका इस्तेमाल नहीं किया। स्टडी में यह बात भी सामने आयी कि वैसे महिलाएं जिन्होंने सेक्स से पहले गांजे का इस्तेमाल किया उन्हें सेक्स के दौरान ज्यादा लुब्रिकेशन महसूस हुआ और इंटरकोर्स के दौरान कम दर्द हुआ उन महिलाओं की तुलना में जिन्होंने गांजे का इस्तेमाल बिलकुल नहीं किया। हालांकि इस स्टडी की अपनी लिमिटेशन्स है और महिलाओं की इतनी कम संख्या को देखकर यह तय नहीं किया जा सकता कि गांजे का सेक्शुअल हेल्थ पर कैसे असर होता है। दरअसल, गांजा ब्रेन में मौजूद कैनाबिनॉयड रिसेप्टर पर काम करता है जो सेक्शुअल फंक्शन में शामिल होता है। इस स्टडी में खासतौर पर यह लिंक खोजने की कोशिश की गई कि आखिर गांजे का महिलाओं की सेक्स लाइफ में संतुष्टि, सेक्स ड्राईव, ऑर्गैज्म, लुब्रिकेशन और इंटरकोर्स के दौरान होने वाले दर्द से क्या संबंध है। 

Related Posts