
नई दिल्ली । चाइनीज कंपनी शियोमी का नया स्मार्टफोन रेडमी 9 पावर लॉन्च हो गया है। भारत में कंपनी ने इस स्मार्टफोन को दो वेरिएंट में लॉन्च किया है। यह स्मार्टफोन चार कलर ऑप्शन में मिलेगा, जिसमें ब्लेजिंग ब्लू, इलेक्ट्रिक ग्रीन, फेरी रेड और माइटी ब्लैक शामिल हैं। इसके 4 जीबी रैम+64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये जबकि 4 जीबी रैम+128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये है। शियोमी ने इस फोन में नया मॉडल क्वाड रियर कैमरे और वाटरड्रॉप-स्टाइल डिस्प्ले नॉच दिया है। इसके साथ ही आपको रेडमी 9 पावर में लेटेस्ट एमआईयूआई 12 ऑपरेटिंग सिस्टम मिलेगा। वहीं कंपनी ने रेडमी 9 पावर में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर, स्टीरियो स्पीकर और 128 जीबी तक का ऑनबोर्ड स्टोरेज दी है। यदि इसके कैमरा की बात करें तो आपको इसमें 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर, अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस के साथ 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर, 2-मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर, और एक 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मिलेगा। इसके साथ ही सेल्फी के लिए आपको इस स्मार्टफोन में फ्रंट में 8-मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर मिलेगा। यदि आप इस स्मार्टफोन को खरीदना चाहते है। तो आपको यह स्मार्टफोन अमेजन और एमआई डॉट कॉम पर ऑनलाइन मिलेगा। इसके अलावा यदि आप इस स्मार्टफोन को ऑफलाइन खरीदना चाहते हैं। तो आपको एमआई होम्स, एमआई स्टूडियोज और एमआई स्टोर की विजिट करनी चाहिए। वहीं शियोमी के अनुसार ये स्मार्टफोन जल्द ही ऑफलाइन रिटेलर्स के पास भी उपलब्ध होगा।
आपको बता दें रेडमी 9 पावर स्मार्टफोन नोट 9 4जी का रीबैज्ड वर्जन है, जिसे पिछले महीने के अंत में चीन में उतारा गया था, हालांकि इसके कैमरा, रैम और स्टोरेज में थोड़े अंतर देखने को मिला है। रेडमी 9 पावर का बाजार में सैमसंग गैलेक्सी एम11, वीवो वाय20, ओप्पो ए53 और ओप्पो ए15एस से सीधा मुकाबला होगा। शिओमी के इस स्मार्टफोन में आपको डुअल नैनो सिम पोर्ट मिलेंगे। वहीं ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 पर बेस्ड एमआईयूआई 12 पर काम करता है।