YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

 होंडा ने की 110 सीसी स्कूटर के अपडेटेड मॉडल की घोषणा  -स्कूटर के इंजन को भी किया है अपडेट  

 होंडा ने की 110 सीसी स्कूटर के अपडेटेड मॉडल की घोषणा  -स्कूटर के इंजन को भी किया है अपडेट  

नई दिल्ली । जानी-मानी कंपनी होंडा ने अपने पॉप्युलर विजन 110 सीसी स्कूटर के अपडेटेड मॉडल की घोषणा की है। कंपनी ने स्कूटर के इंजन को भी अपडेट किया है। कंपनी ने इसे नई स्टाइलिंग, न्यू स्मार्ट की सिस्टम, लाइट फ्रेम जैसे फीचर्स के साथ अपडेट किया है। यह स्कूटर लेटेस्ट यूरो 5 एमिशन रेग्युलेशन के साथ भी आता है। होंडा ‎‎विजन 110 होंडा का इंटरनेशनल मार्केट में काफी पॉप्युलर स्कूटर है। कंपनी ने इस स्कूटर को अपडेट जरूर किया पर ओवरऑल स्टाइलिंग में बदलाव नहीं किया गया। हालांकि यह इंटरनेशनल मार्केट में होने के बावजूद भारत में इस स्कूटर को नहीं उतारा गया है। 
होंडा ने अपने स्कूटर में स्मार्ट की सिस्टम इंट्रोड्यूस किया इससे राइडर अंडरसीट स्टोरेज स्पेस को ओपन कर सकता है और बाइक स्टार्ट कर सकते हैं और इसके लिए चाभी आपको पॉकेट से निकालने की जरूरत नहीं होगी। इस अपडेट में आपको नया फ्रेम दिया गया है।इस स्कूटर में 109.5 सीसी टू वॉल्व, सिंगल सिलिंडर इंजन दिया गया है और यह इंजन 8.6बीएचपी पावर जेनेरेट करता है और 9एनएम टॉर्क जेनेरेट करता है। यह स्कूटर 55केएमपीएल की माइलेज के साथ आता है यानी अब स्कूटर में 5 फीसदी ज्यादा माइलेज मिलता है।कंपनी ने इस बाइक के वजन में भी कमी की है। अब यह स्कूटर 2केजी कम वजन के साथ आएगा। अब स्कूटर का वजन 100 किलोग्राम है।  
 

Related Posts