
नई दिल्ली । नए साल में ऑटोमोबाइल सेक्टर की कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी कई पॉप्युलर बाइक और स्कूटर की कीमतों में बढ़ोतरी का फैसला किया है। एक जनवरी2021 से आपको हीरो की मोटरसाइकल और स्कूटर खरीदने के लिए ज्यादा पैसे चुकाने होंगे। कंपनी ने अपने सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक हीरो स्पलेंडर के साथ ही डीलक्स,पेशन और ग्लेमर के साथ ही हीरो डेस्टीनी, प्लेजर,मेस्ट्रो जैसी पॉप्युलर स्कूटर की कीमत में भी बढ़ोतरी का फैसला किया है। इस सब बाइक्स और स्कूटर के अलावा हीरो की प्रीमियन रेंज बाइक हीरो एक्सपल्स और हीरो एक्सट्रीम की कीमतों में इजाफा का फैसला किया है।
फिलहाल कंपनी ने ये नहीं बताया है कि हीरो मोटोकॉर्प की किस बाइक और स्कूटर के दाम में कितना इजाफा होगा। लेकिन माना जा रहा है कि हीरो अपनी बाइक और स्कूटर के दाम में 1500 रुपये तक का बढ़ावा कर सकती है, जो कि एक जनवरी 2021 से लागू होगी। आने वाले समय में हीरो के देशभर के डीलरशिप को प्राइस हाइक की जानकारी दी जाएगी। हीरो मोटोकॉर्प ने प्रोडक्शन कॉस्ट का हवाला देते हुए यह फैसला किया है।आप अगर हीरो मोटोकॉर्प की बाइक और स्कूटर खरीदना चाहते हैं तो आपतो इस महीने यानी दिसंबर 2020 में कई बाइक्स और स्कूटर पर छूट मिल जाएगी। हीरो मोटोकॉर्प अपनी प्रीमियम बाइक्स हीरो एक्सट्रीम 200एस, हीरो एक्सट्रीम 160आर और हीरो एक्सपल्स 200 पर 4000 रुपये तक के कैश बेनिफिट्स दे रही है। हीरो ग्लेमर पर 2,100 रुपये का कैश डिस्काउंट और हीरो पेशन प्रो, हीरो सुपर स्पलेंडर, हीरो डेस्टीनी 125,हीरो मेस्ट्रो 125, हीरो मेस्ट्रो 110 पर 2,100 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस और लॉयल्टी बोनस दे रही है।
हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी बाइक और स्कूटर की खरीद पर फाइनैंस ऑफर्स की भी घोषणा की है। कंपनी की दलील है कि समय के साथ बाइक बनाने में इस्तेमाल होने वाले स्टील, अल्यूमिनियम, प्लास्टिक समेत अन्य मेटल्स की कीमतें बढ़ रही हैं और ओवरऑल प्रोडक्शन कॉस्ट में इजाफा हो रहा है। ऐसी स्थिति में टू व्हीलर्स की कीमतें बढ़ाने के अलावा कोई और विकल्प नहीं है।