
मुंबई । अमेरिकी डॉलर के मुकाबले मंगलवार को रुपया गिरावट के साथ खुला है। शुरुआती कारोबार के दौरान रुपया 16 पैसे टूटकर 73.95 के स्तर पर आ गया। सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया 73.95 पर खुला, जो पिछले बंद भाव के मुकाबले 16 पैसे की कमी दिखाता है। कारोबारियों के अनुसार अमेरिकी डॉलर में आई मजबूती से रुपये पर दबाव बढ़ा है।वहीं सोमवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 23 पैसे टूटकर दो सप्ताह के निचले स्तर 73.79 पर बंद हुआ था। इसबीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.25 प्रतिशत बढ़कर 90.27 के स्तर पर आ गया।