
मुंबई । वैश्विक बाजार में गुरुवार तक कच्चे तेल के दाम में तेजी का माहौल रहा। शुक्रवार को क्रिसमस की वजह से दुनिया भर में बाजार बंद रहे। इधर घरेलू बाजार में शनिवार 26 दिसंबर को पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। सरकारी तेल कंपनियों ने लगातार 19वें दिन कोई बढ़ोतरी नहीं की है। दिल्ली में 20 नवंबर से अब तक 15 किस्तों में पेट्रोल 2.65 रुपए महंगा हो गया है। जबकि डीजल 3.41 रुपए प्रति लीटर महंगा हो गया है। पेट्रोल और डीजल के दाम में कीमत में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसके दाम लगभग दोगुना हो जाते हैं। इससे पहले पेट्रोल की कीमत में आखिरी बार 22 सितंबर को 7 से 8 पैसे प्रति लीटर की गिरावट देखी गई थी। 1 सितंबर से 2 अक्टूबर तक डीजल के दाम 3 रुपए प्रति लीटर से ज्यादा कम हो चुके हैं। हालांकि, पेट्रोल के भाव पर कोई असर नहीं है। अक्टूबर महीने में पेट्रोल और डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है। जबकि अगस्त में पेट्रोल और इसके पहले जुलाई माह में डीजल के रेट में बढ़ोतरी की गई थी। दिल्ली में 26 दिसंबर को पेट्रोल के दाम कल के भाव 83.71 रुपए प्रति लीटर और डीजल के दाम 73.87 रुपए प्रति लीटर हैं। मुंबई में भी पेट्रोल के दाम 90.34 रुपए और डीजल 80.51 रुपए प्रति लीटरहै। कोलकाता में भी पेट्रोल के भाव 85.19 रुपए प्रति लीटर और डीजल के दाम 77.44 रुपए प्रति लीटर हैं। चेन्नई में भी पेट्रोल के दाम 86.51 रुपए प्रति लीटर और डीजल के दाम 79.21 रुपए प्रति लीटर हैं। इसी तरह बेंगलुरु में भी पेट्रोल के दाम 86.51 रुपए प्रति लीटर और डीजल के दाम 78.31 रुपए प्रति लीटर हैं।