YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

 सैमसंग गैलेक्सी एम12 शीघ्र ही बाजार में हो सकता है अवरित, मिला एनबीटीसी प्रमाणपत्र

 सैमसंग गैलेक्सी एम12 शीघ्र ही बाजार में हो सकता है अवरित, मिला एनबीटीसी प्रमाणपत्र

नई दिल्ली । प्रसिद्ध मोबाइल बनाने वाली कंपनी सैमसंग गैलेक्सी एम12 को थाइलैंड की एनबीटीसी सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखे जाने की सूचना हैं। हालांकि, इस वेबसाइट से आने वाले गैलेक्सी एम12 के किसी स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा नहीं हुआ है। इससे पहले भी फोन को कई सर्टिफिकेशन वेबसाइट्स पर देखा जा चुका है। इनमें ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स (बीआईएस), ब्लूटूथ एसआईजी, वाई-फाई अलायंस और यूएस फेडरल कम्युनिकेशंस कमीशन (एफसीसी) शामिल हैं। फोन को गीकबेंच बेंचमार्किंग वेबसाइट पर भी लिस्ट किया जा चुका है। पिछले महीने हैंडसेट की तस्वीरें भी सामने आईं थीं। सैमसंग के इस फोन को बजट कैटिगिरी में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। रिपोर्ट के मुताबिक, मॉडल नंबर एसएम-एम127एफ/डीएस वाले एक स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी एम12 को थाइलैंड की एनबीटीसी से सर्टिफिकेट मिला है। इस लिस्टिंग से स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स का पता नहीं चला है। लेकिन दूसरी वेबसाइट्स पर पहले फोन को लिस्ट किया गया जा चुका है जिससे इसके स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी मिली थी।
बेंचमार्किंग वेबसाइट गीकबेंच पर इसी मॉडल नंबर वाले फोन को हाल ही में देखा गया था। इस लिस्टिंग से पता चला था कि सैमसंग गैलेक्सी एम12 में एक्सीनॉस 850 प्रोसेसर, 3जीबी तक रैम और ऐंड्रॉयड 11 ओएस दिया जाएगा। वहीं ब्लूटूथ एसआईजी और वाई-फाई अलायंस वेबसाइट लिस्टिंग से फोन में ब्लूटूथ 5.0 और 2.4 गीगाहर्ट्ज़ वाई-फाई जैसे फीचर्स होने की जानकारी मिली थी। माना जा रहा है कि बीआईएस सर्टिफिकेशन वाला मॉडल नंबर-एसएम-एम127जी/डीएस सैमसंग गैलेक्सी एम12 का एक दूसरा वेरियंट होगा। इससे पहले नवंबर में अमेरिका की एफसीसी वेबसाइट लिस्टिंग से फोन में 6000एमएएच बैटरी होने की जानकारी मिली थी। कथित गैलेक्सी एम12 स्मार्टफोन के बैक पैनल की तस्वीरें भी लीक हुई थीं जिससे फोन में रियर पर क्वाड कैमरा सेटअप होने का पता चला था। इस साइट पर फोन को मॉडल कोड ईबी-बीएम207एबीवाई के साथ देखा गया था।
 

Related Posts