YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

 नए साल से महंगे हो जाएंगे टीवी, रेफ्रिजरेटर और वॉशिंग मशीन 

 नए साल से महंगे हो जाएंगे टीवी, रेफ्रिजरेटर और वॉशिंग मशीन 

नई दिल्ली । नए साल से एलईडी टीवी और रेफ्रिजरेटर तथा वॉशिंग मशीन जैसे अप्लायंसेज की कीमतों में इजाफा होने जा रहा है। बताया जा रहा है ‎कि नए साल से इन चीजों की कीमत में करीब 10 फीसदी बढ़ जाएगी। कंपनियों का कहना है कि कॉपर, एल्युमीनियम और स्टील जैसे इनपुट मटीरियल्स की कीमत बढ़ने और समुद्री तथा हवाई मालभाड़े में बढ़ोतरी होने की वजह से इनकी कीमतों को बढ़ाना पड़ रहा है। इसके अलावा ग्लोबल वेंडर्स की कमी के कारण टीवी पैनल्स (ओपनसेल) की कीमतों में दोगुना से अधिक बढ़ोतरी हुई है। साथ ही कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी से प्लास्टिक की कीमतों में तेजी आई है। एलजी, पैनासोनिक और थॉमसन जैसी कंपनियों का कहना है कि उनके पास जनवरी से कीमतें बढ़ाने के अलावा कोई विकल्प नहीं है। हालांकि सोनी का कहना है कि वह अभी स्थिति की समीक्षा कर रही है और उसने अभी तक कीमतों को बढ़ाने के बारे में कोई फैसला नहीं किया है। पैनासोनिक इंडिया ने कहा ‎कि कमोडिटी की कीमतों में तेजी से निकट भविष्य में हमारे प्रोडक्ट्स की कीमतों में इजाफा हो सकता है। जनवरी में ही कीमतों में 6-7 फीसदी तेजी आएगी और वित्त वर्ष की पहली तिमाही तक यह 10-11 फीसदी तक जा सकती है। एलजी इलेक्टॉनिक्स इंडिया 1 जनवरी से अपने सभी प्रोडक्टस की कीमत में कम से कम 7 से 8 फीसदी का इजाफा करने जा रही है।
 

Related Posts