YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

होंडा शीघ्र ही बाजार में उतारेगी अपनी नई एचआर-वी एसयूवी 

होंडा शीघ्र ही बाजार में उतारेगी अपनी नई एचआर-वी एसयूवी 

नई दिल्ली । मशहूर वाहन निर्माता कंपनी होंडा शीघ्र ही बाजार में अपनी नई एचआर-वी एसयूवी उतारने की तैयारी में है। कंपनी ने हाल ही में अपने ग्रेटर नोएडा संयंत्र में उत्पादन बंद किया है जहां कंपनी सिविक और सीआर-वी बना रही थी। अब होंडा के घरेलू पोर्टफोलियो में सिर्फ होंडा जैज़, डब्ल्यूआर-वी, अमेज़ और होंडा सिटी ही शामिल हैं। काफी समय से कयास लगाए जा रहे हैं कि होंडा अपनी एचआर-वी एसयूवी को भारत में लॉन्च करेगी। गाड़ी-वाड़ी की रिपोर्ट के अनुसार होंडा मिड-साइज एसयूवी को टक्कर देने के लिए अब होंडा एचआर-वी को भारत में जल्द लॉन्च कर देगी। जानकारी के अनुसार होंडा एचआर-वी को अगले साल बाजार में उतारा जा सकता है। यह क्रॉसओवर होंडा की एसयूवी रेंज को मजबूत करने में मदद करेगी। इसे खास तौर पर हुंडई क्रेटा के मुकाबले में उतारा जाएगा। बता दें कि एचआर-वी को पहली बार साल 1998 में लॉन्च किया गया था। अगली पीढ़ी की होंडा एचआर-वी में कंपनी बेहतर सुरक्षा फीचर्स के अलावा एक बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दे सकती है। इंजन की बात की जाए तो होंडा कार्स विदेशी बाजार में इस कार को 1.8-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड, 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रो, 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल हाईब्रिड और 1.5-लीटर टर्बो डीज़ल इंजन ऑप्शन के साथ बेच रही है।
 

Related Posts