YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

वीवो एक्स60 प्रो स्मार्टफोन को जल्द चीन में लांच होगा 

वीवो एक्स60 प्रो स्मार्टफोन को जल्द चीन में लांच होगा 

नई दिल्ली । वीवो एक्स60 प्रो स्मार्टफोन को जल्द चीन में लांच हो सकता है। हाल हील में वीवो के तीन हैंडसेट वी2059ए, वी2047ए और वी 2046ए को चीन की 3सी सर्टिफिकेशन वेबसाइट से सर्टिफिकेट मिला है। ये फोन वीवो एक्स60 और वीवो एक्स60 प्रो हो सकते हैं। लिस्टिंग से पता चलता है कि स्मार्टफोन का डाइमेंशन 158.57 गुणा 73.24 गुणा 7.59 मिलीमीटर और वजन करीब 178 ग्राम होगा। वीवो एक्स60 प्रो में 6.56 इंच एमोलेड डिस्प्ले होगी जिसका रेजॉलूशन 1080 गुणा 2376 पिक्सल है। हाल ही इंटरनेट पर दिखी स्मार्टफोन की तस्वीर से फोन में ऊपरी हिस्से पर बीच में पंच-होल कटआउट होने का भी पता चला था।
एक्स60 प्रो में पावर देने के लिए 4130 एमएएच बैटरी हो सकती है। हैंडसेट में 2.8 गीगाहर्ट्ज एक्सीनॉस 1080 चिपसेट दिया जा सकता है। 3सी लिस्टिंग के मुताबिक, वीवो एक्स60, वीवो एक्स60 प्रो और वीवो एक्स60 प्रो प्लस को 33 वाट फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट के साथ लांच किया जाएगा। स्मार्टफोन को 8 जीबी रैम व 12 जीबी रैम के साथ लांच होने की उम्मीद है। वीवो एक्स60 प्रो के एंड्रॉयड 11 ओएस बेस्ड ओरिंगन ओएस पर चलने की खबरें हैं। चीनी वेरियंट को 128 जीबी व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट में उपलब्ध होगा। वीवो एक्स60 प्रो में क्वाड-कैमरा सेटअप होगा जो 48 मेगापिक्सल प्राइमरी, 13 मेगापिक्सल के दो और 8 मेगापिक्सल सेंसर से लेस होगा। फोन में आगे की तरफ 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया जाएगा। हालांकि, कंपनी ने अभी तक कोई जानकारी ऑफिशली नहीं दी है। इसकारण इन पर पूरी तरह भरोसा ना करें। 
 

Related Posts