YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल ईस्ट

असम में कांग्रेस के दो विधायक और बोडो संगठन के एक वरिष्ठ नेता भाजपा में शामिल 

असम में कांग्रेस के दो विधायक और बोडो संगठन के एक वरिष्ठ नेता भाजपा में शामिल 

गुवाहाटी । असम में कांग्रेस के दो विधायक और बोडो संगठन के एक वरिष्ठ नेता मंगलवार को भाजपा में शामिल हो गए। भाजपा में जाने वालों में असम के पूर्व पीडब्ल्यूडी मंत्री और गोलाघाट की कांग्रेस विधायक अजंता निओग, कांग्रेस के लखीपुर विधायक राजदीप गोवाला और बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट (बीपीएफ) के नेता बोलेंद्र मुशाहेरी  शामिल हैं। इन सब ने भाजपा   प्रदेश अध्यक्ष रणजीत कुमार दास और मंत्री हिमंत बिस्वा सरमा की उपस्थिति में सत्ताधारी दल की सदस्यता ग्रहण की।
मुशाहेरी बीपीएफ के पूर्व विधायक हैं, जो कि 2016 से बीजेपी के सहयोगी है। वहीं गोवाला विधानसभा की लोक लेखा समिति के अध्यक्ष रहे हैं। असम में दो विधायकों के पार्टी छोड़ने और असम के पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई और पूर्व स्पीकर प्रणब गोगोई के निधन के साथ ही कांग्रेस की विधानसभा में विधायकों की संख्या घटकर 20 रह गई है।
शनिवार और रविवार को गुवाहाटी की दो दिवसीय यात्रा के दौरान निओग और गोवाला ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी। शुक्रवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने निओग को पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में दल से निष्कासित कर दिया था। राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार, अगले साल अप्रैल-मई में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के दो वरिष्ठ नेताओं का बाहर होना पार्टी के लिए एक बड़ा झटका है।
 

Related Posts