YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

लंदन से मेरठ पहुंचा कोरोना का नया स्ट्रेन, 2 साल की मासूम में मिला संक्रमण -कोरोना वायरस का नया स्‍ट्रेन मिलने के बाद पूरे इलाके को कर दिया गया है सील 

लंदन से मेरठ पहुंचा कोरोना का नया स्ट्रेन, 2 साल की मासूम में मिला संक्रमण -कोरोना वायरस का नया स्‍ट्रेन मिलने के बाद पूरे इलाके को कर दिया गया है सील 

मेरठ। उत्‍तर प्रदेश के मेरठ में ब्रिटेन से लौटे परिवार के एक सदस्‍य में कोरोना वायरस  का नया स्ट्रेनमिला है। इस परिवार में दम्पत्ति समेत एक बच्ची भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। बच्ची के माता-पिता भी कोरोना संक्रमित हैं, लेकिन उनमें कोरोना का नया स्ट्रेन नहीं मिला है। नया स्ट्रेन मिलने के बाद इलाके को सील कर दिया गया है। जबकि स्वास्थ्य विभाग ने इलाके के 100 लोगों की अब तक जांच कराई है, जिसमें से 70 की एंटीजन रिपोर्ट निगेटिव आई है। कोरोना वायरस का नया स्‍ट्रेन मेरठ के टीपीनगर की संत विहार कॉलोनी में मिला है। मा-पिता के साथ लंदन से मेरठ बच्ची लौटी थी। जबकि लंदन से लौटे 4 यात्रियों में कोरोना की पुष्टि के बाद सैंपल दिल्ली भेजे गए थे। 
  मेरठ में कोरोना वायरस का नया स्‍ट्रेन मिलने के बाद पूरे इलाके को सील कर दिया गया है। इसके साथ स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है और प्रशासन की तरफ से कहा गया है कि घबराने की जरूरत नहीं है। पिछले कुछ दिनों में लंदन से मेरठ 90 यात्री लौटे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि 25 नवंबर से 23 दिसंबर की आधी रात तक ब्रिटेन से आए करीब 33,000 यात्री विभिन्न भारतीय हवाई अड्डों पर उतरे हैं। कोरोना के नए स्ट्रेन की शुरुआत ब्रिटेन से हुई थी, जिसके बाद यूरोप के कई देशों में इसके मामले सामने आ चुके हैं। जानकारी के अनुसार, डेनमार्क, स्विट्जरलैंड, नीदरलैंड, ऑस्ट्रेलिया, फ्रांस, स्पेन, इटली, स्वीडन, जर्मनी, सिंगापुर, कनाडा, जापान, लेबनान में कोरोना के नए स्ट्रेन के केस मिल चुके हैं। जबकि इसमें भारत का नाम भी जुड़ गया है।
 

Related Posts