
नई दिल्ली । घरेलू बाजारों में सोने की कीमतें गिरीं हैं जबकि चांदी में लाभ हुआ हैं। दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना 16 रुपये की मामूली गिरावट के साथ 49,484 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। वहीं पिछले कारोबारी सत्र के दौरान सोने का भाव 49,500 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था जबकि चांदी का भाव 205 रुपये बढ़कर 67,673 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया। इससे पिछले दिन यह भाव 67,468 रुपये प्रति किलो था। वहीं अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना हल्की तेजी के साथ 1,879 डालर प्रति औंस हो गया वहीं चांदी 26.22 डालर प्रति औंस पर बनी रही।