YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

कोविड-19 टीके के नाम पर ठगी करने वाला साइबर गिरोह सक्रिय, पुलिस ने किया आगाह

कोविड-19 टीके के नाम पर ठगी करने वाला साइबर गिरोह सक्रिय, पुलिस ने किया आगाह

नोएडा । जानलेवा कोविड-19 वायरस का टीका उपलब्ध कराने के नाम पर साइबर ठगी करने वालों का गिरोह यूपी में सक्रिय है इस बाबत गौतमबुद्ध नगर पुलिस आयुक्त ने अलर्ट जारी किया है। अपर पुलिस उपायुक्त अंकुर अग्रवाल ने बताया कि साइबर अपराधियों ने लोगों को ठगने के लिए नया तरीका अपनाया है। उन्होंने बताया कि साइबर सेल को कई ऐसी शिकायतें मिली है, जिसमें साइबर ठग अपने आप को स्वास्थ्य विभाग का कर्मचारी बताकर लोगों से संपर्क कर रहे हैं और कोविड-19 का टीका लगाने के लिए पंजीकरण कराने के नाम पर ई-मेल, आधार संख्या आदि की जानकारी मांग रहे हैं।
अग्रवाल ने बताया कि कथित साइबर ठग लोगों से कहते हैं कि पंजीकरण के लिए आपके पास एक ओटीपी आएगा, आप उसे हमें बता दें, ताकि आपके पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी हो सके। उन्होंने बताया कि जैसे ही लोगों द्वारा ओटीपी बताया जाता है, साइबर अपराधी लोगों के खाते से पैसे निकाल लेते हैं। उन्होंने नागरिको से अपील की है, कि इस तरह के ठगों के झांसे में ना आए तथा अपनी कोई भी जानकारी उन्हें ना दें, अगर कोई इस तरह का फोन करता है, तो पुलिस को सूचित करें।
 

Related Posts