YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

 आईयूसी के लिए ग्राहकों से अलग से कभी नहीं लिया शुल्क: एयरटेल

 आईयूसी के लिए ग्राहकों से अलग से कभी नहीं लिया शुल्क: एयरटेल

नई ‎‎दिल्ली । दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी भारती एयरटेल ने कहा कि उसने अपने ग्राहकों से आईयूसी के लिए अलग से कोई शुल्क नहीं लिया है। कंपनी ने कहा कि वह बिना किसी बदलाव के ग्राहकों के लिए असीमित कॉलिंग का लाभ जारी रखेगी। एयरटेल ने यह टिप्पणी रिलायंस जियो की उस घोषणा के एक दिन बाद की, जिसमें जियो ने कहा कि भारत में अन्य नेटवर्क पर उसके उपयोक्ताओं द्वारा कॉल शुक्रवार से मुफ्त हो जाएंगे, क्योंकि इंटरकनेक्ट यूसेज चार्जेज (आईयूसी) की व्यवस्था समाप्त हो रही है। भारती एयरटेल के मुख्य परिचालन अधिकारी अजय पुरी ने कहा ‎कि हम एयरटेल में अपने ग्राहकों को सबसे अच्छा अनुभव देने के लिये प्रतिबद्ध हैं। एयरटेल के मोबाइल ग्राहक पहले से ही हमारे प्रीपेड बंडलों और पोस्टपेड योजनाओं के साथ सभी नेटवर्क पर असीमित मुफ्त कॉल का आनंद ले रहे हैं। हम उन्हें हाई स्पीड डेटा की भी पेश कर रहे हैं। एयरटेल ने अपने ग्राहकों से आईयूसी के लिए अलग से कभी कोई शुल्क नहीं लिया है और बिना किसी बदलाव के ग्राहकों के लिए असीमित कॉलिंग का लाभ जारी रहेगा।
 

Related Posts