YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

भारतीय उद्योग में गुणवत्ता को बढ़ावा देने के लिए मैराथन बैठक आयोजित की 

भारतीय उद्योग में गुणवत्ता को बढ़ावा देने के लिए मैराथन बैठक आयोजित की 

नई दिल्ली । भारत सरकार के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय का उद्योग एवं आंतरिक संवर्धन विभाग (डीपीआईआईटी) भारत गुणवत्ता परिषद (क्यूसीआई), राष्ट्रीय उत्पादकता परिषद (एनपीसी), भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) एवं उद्योग चैम्बरों के सहयोग से भारतीय उद्योग में गुणवत्ता एवं उत्पादकता को बढ़ावा देने के लिए केन्द्रित क्षेत्र-विशिष्ट वेबिनारों की एक मैराथन – उद्योग चैम्बर का आयोजन कर रहा है। ये वेबिनार 04 जनवरी से आरंभ होंगे तथा 02 मार्च, 2021 को समाप्त होंगे। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल 6 जनवरी, 2021 को सहभागियों को संबोधित करेंगे। 
प्रत्येक वेबिनार दो घंटे का एक सत्र होगा, जिसमें क्षेत्रवार तथा उद्योग विशेषज्ञों द्वारा चर्चाएं शामिल होंगी तथा सत्रों का अनुसरण करने वाले सभी इच्छुक व्यक्तियों के लिए इसका यू-ट्यूब पर सीधा प्रसारण किया जाएगा। इस कार्यकलाप का उद्देश्य भारतीय उद्योग के सामने आने वाली गुणवत्ता एवं उत्पादकता अर्जित करने संबंधी चुनौतियों की पहचान करने तथा उनका समाधान ढूंढने के लिए चुने हुए चैम्पियन क्षेत्रों में सर्वश्रेष्ठ प्रचलनों एवं अनुभवों को शामिल करना और इसके द्वारा ‘वोकल फॉर लोकल’ एवं ‘आत्मनिर्भर भारत’ पहलों के विजन को बढ़ावा देना है। इन वेबिनारों से प्राप्त विचार-विमर्शों का परिणाम क्षेत्रवार अनुशंसाओं के एक सार संग्रह के सृजन के रूप में सामने आएगा, जिससे उद्योग की प्रतिस्पर्धात्मकता में वृद्धि होगी, भारतीय उत्पादों/सेवाओं के लिए अधिक मांग पैदा होगी और उसके द्वारा निर्यात संवर्धन तथा आर्थिक विकास होगा। पीयूष गोयल ने हाल ही में गुणवत्ता एवं उत्पादकता में सुधार पर फोकस करने और इन पहलुओं पर चिंतन सत्रों को आरंभ करने के लिए भारतीय उद्योग जगत से मुलाकात की थी, जिससे कि देश को उच्च गुणवत्ता, प्रभावी विनिर्माता, व्यापारी एवं सेवा प्रदाता के रूप में मान्यता मिल सके।
 

Related Posts