
मुंबई । कोरोना काल के दौरान गर्त में जा चुकी देश की अर्थव्यवस्था तेजी से सामान्य स्तर की ओर बढ़ रही है। ब्रोकरेज कंपनी नोमुरा ने अपने अध्ययन में कहा कि तीन जनवरी को समाप्त सप्ताह के दौरान घरेलू अर्थव्यवस्था तेजी से सामान्यीकरण के रास्ते पर है। तीन जनवरी को समाप्त सप्ताह में 94.5 रहा जो दिसंबर में औसतन 91.7 था। उल्लेखनीय है कि कोविड-19 और उसकी रोकथाम के लिए 25 मार्च से लगे लॉकडाउन' से आर्थिक गतिविधियां लगभग ठप हो गई थीं। इससे विश्लेषकों ने आर्थिक प्रदर्शन के अनुमान को कम कर दिया था। हालांकि पुनरुद्धार की गति उम्मीद के विपरीत तेज रही और आरबीआई अब 2020-21 में केवल 7.5 प्रतिशत गिरावट की उम्मीद कर रहा है। ब्रोकरेज कंपनी के अनुसार बिजली मांग में पिछले दो सप्ताह में 2.7 प्रतिशत और 3.1 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी। इसमें ताजा आलोच्य सप्ताह में साप्ताहिक आधार पर 2.7 प्रतिशत का सुधार हुआ है। श्रम भागीदारी दर नरम होकर जनवरी की शुरुआत में 40.3 प्रतिशत रही जो दिसंबर में 40.9 थी।
बयान के अनुसार सूचकांक दिसंबर में 91.7 रहा जो नवंबर के 86.3 के मुकाबले अधिक है। वहीं जनवरी में बढ़कर 94.5 पर पहुंच गया। नोमुरा के अनुसार, ‘‘अर्थव्यवस्था के तेजी से पटरी पर आने का संकेत त्योहार और जाड़े के मौसम के बावजूद संक्रमण के नए मामलों में कमी को बताता है। इसी स्थिति के अनुरूप वाहन बिक्री, आयात में वृद्धि, जीएसटी संग्रह, विनिर्माण पीएमआई (परचेजिंग मैनेजर इंडेक्स) और डीजल की बिक्री बेहतर हुई है। बयान के अनुसार अल्पकाल में कमजोर वैश्विक वृद्धि और महामारी के फैलने को लेकर जोखिम है। वहीं मध्यम अवधि में आसान वित्तीय स्थिति, मजबूत वैश्विक मांग और टीकाकरण में तेजी 2021 में अर्थव्यवस्था को गति दे सकती है।