
नई दिल्ली । दूरसंचार विभाग के इस सप्ताह आगामी स्पेक्ट्रम नीलामी के लिए नोटिस जारी कर सकता है। इस नोटिस में स्पेक्ट्रम नीलामी के लिए समयसीमा और बोली के नियमों के बारे में जानकारी दी जाएगी। केंद्र सरकार ने 17 दिसंबर 2020 को आधार मूल्य पर 3.92 लाख करोड़ रुपए के 2,251.25 मेगाहट्र्ज (एमएचजैड) स्पेक्ट्रम की नीलामी के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी। दूरसंचार विभाग इस नीलामी के लिए दिसंबर में ही आवेदन आमंत्रित करने के वास्ते नोटिस जारी करने वाला था, लेकिन शीर्ष प्राधिकरण के समक्ष आपात कार्य आने की वजह से इसमें देरी हो गई। दूरसंचार विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि आवेदन आमंत्रण के लिए नोटिस (एनआईए) लगभग तैयार हो चुका है। यह इस सप्ताह जारी कर दिया जाएगा।