YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

रॉयल एनफील्ड बाइक ने बनाए सेल के नए रेकॉर्ड  -बंपर बिक्री में क्ला‎सिक, मेटयोर का रहा जलवा

रॉयल एनफील्ड बाइक ने बनाए सेल के नए रेकॉर्ड  -बंपर बिक्री में क्ला‎सिक, मेटयोर का रहा जलवा

नई दिल्ली । साल 2020 के आखिरी महीने दिसंबर में  रॉयल एनफील्ड बाइक ने सेल के नए रेकॉर्ड बना दिए। दिसंबर में रॉयल एनफील्ड बाइक  की सबसे ज्यादा बिक्री हुई। इनमें रॉयल एनफील्ड क्ला‎सिक 350 और रॉयल एनफील्ड मेटयोर 350 जैसी 350 सीसी सेगमेंट की बाइक्स की बंपर बिक्री हुई। कंपनी ने इंटरसेप्टर 650 और कांटीनेंटल जीटी 650 टवीन जैसी क्रूजर और एडवेंचर बाइक्स भी खूब बेचीं। 
आइए जानते हैं कि रॉयल एनफील्ड की किस बाइक की दिसंबर 2020 में कितनी बिक्री हुई और कंपनी ने साल 2021 के लिए क्या प्लान बनाया है। बीते दिसंबर 2020 में रॉयल एनफील्ड ने 350cc बाइक सेगमेंट की क्ला‎सिक 350 के साथ ही हालिया लॉन्च मेटयोर 350 और बुलेट 350 जैसी बाइक की 63,580 यूनिट बेचीं, जो कि साल 2020 के अन्य महीनों की सेल के अपेक्षा सबसे ज्यादा है। यह दिसंबर 2019 की अपेक्षा 33 फीसदी सालाना ग्रोथ और 10.73 फीसदी मंथली ग्रोथ के साथ है। इसके साथ ही रॉयल एनफील्ड ने इंटरसेप्टर 650 और कांटीनेंटल जीटी 650 टवीन जैसी ज्यादा सीसी की बाइक की 5415 यूनिट बेचीं, जो कि 106 फीसदी सालाना ग्रोथ के साथ है। हालांकि मंथली ग्रोथ के मामले में इस सेगमेंट की बाइक निगेटिव में रही हैं। रॉयल एनफील्ड ने साल 2021 के लिए काफी सारी योजना बनाई है, जहां वह हर साल 4 नई बाइक लॉन्च करेगी, वहीं वह मौजूदा बाइक का अपग्रेडेड वेरियंट भी लॉन्च करेगी, जिनमें कांटीनेंटल जीटी6 50 टवीन और हीमायलन टूरर एडवेंचर जैसी बाइक भी है। आने वाले समय में रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 का इंटरसेप्टर 350 वेरियंट भी लॉन्च करने वाली है।
 कंपनी साल 2022 या 23 तक रॉयल एनफील्ड इलेक्ट्रिक भी लॉन्च कर देगी। साथ ही विदेशों में भी कंपनी विस्तार कर रही है और मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट स्थापित कर रही है। अब इस साल ये देखना दिलचस्प होगा कि कंपनी कौन सी बाइक सबसे पहले लॉन्च करती है। रॉयल एनफील्ड ने एक्सपोर्ट के मामले में भी नई ऊंचाई हासिल की है और दिसंबर 2020 में कंपनी ने 3,503 बाइक्स विदेशों में एक्सपोर्ट किए है। हालांकि नवंबर 2020 के मुकाबले यह आंकड़ा कम है। वहीं एक्सपोर्ट में सालाना ग्रोथ की बात करें तो यह 80 फीसदी से ज्यादा है।

Related Posts