YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

पीएनबी ने आईआईटी-कानपुर से ‎किया समझौता

पीएनबी ने आईआईटी-कानपुर से ‎किया समझौता

नई ‎दिल्ली । पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान-कानपुर (आईआईटी-कानपुर) तथा फाउंडेशन फॉर इनोवेशन एंड रिसर्च इन साइंस एंड टेक्नोलॉजी (फर्स्ट) के साथ संस्थान के परिसर में नवोन्मेषण केंद्र स्थाप़ित करने के लिए भागीदारी की है। पीएनबी ने कहा कि इस भागीदारी के तहत पीएनबी और आईआईटी कानपुर फिनटेक इनोवेशन सेंटर (एफआईसी) स्थापित करेंगे। यह केंद्र चुनौतियों से निपटने के लिए शोध करेगा और प्रौद्योगिकी समाधान विकसित करेगा। साथ ही यह बीएफएसआई क्षेत्र में अवसर भी तलाशेगा। बयान में कहा गया है कि पीएनबी का मकसद आईआईटी-कानपुर के अनुभवी फैकल्टी सदस्यों और फर्स्ट की मदद एफआईसी की स्थापना कर प्रौद्योगिकी नवोन्मेषण के साथ नए उत्पाद और समाधान विकसित करने का है।
 

Related Posts