YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

एमएंडएम ने निजी और वाणिज्यिक वाहनों की कीमतें बढ़ाई

एमएंडएम ने निजी और वाणिज्यिक वाहनों की कीमतें बढ़ाई

नई ‎दिल्ली । महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) ने शुक्रवार को अपने निजी और वाणिज्यिक वाहनों की कीमतों में तत्काल प्रभाव से लगभग 1.9 प्रतिशत बढ़ोतरी की घोषणा की। कंपनी ने यह बढ़ोतरी पिछले कई महीनों से कमोडिटी की कीमतों में वृद्धि और अन्य लागतों के बढ़ने से की है। कंपनी ने कहा कि एमएंडएम अपने निजी और वाणिज्यिक वाहनों की कीमतों में 4,500 रुपए से 40,000 रुपए तक की बढ़ोतरी करेगी, जो गाड़ी के मॉडल और संस्करण के अनुसार अलग-अलग है। एमएंडएम ने कहा कि नई थार के मामले में कीमतों में हुई बढ़ोतरी एक दिसंबर 2020 और सात जनवरी 2021 के बीच हुई सभी बुकिंग पर लागू होगी। कंपनी ने बताया कि आठ जनवरी 2021 से नई थार की सभी ताजा बुकिंग पर डिलीवरी के समय की कीमत लागू होगी। कंपनी के ऑटोमोटिव प्रभाग के सीईओ वीजय नाकरा ने कहा कि हमने अपनी लागत को कम करने के लिए सभी प्रयास किए हैं और काफी समय तक कीमतों में बढ़ोतरी को टाला, लेकिन कच्चे माल की लागत बढ़ने के कारण हम आठ जनवरी 2021 से कीमतों को बढ़ा रहे हैं।
 

Related Posts