YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

 इस साल वॉट्सऐप में जुड़ रहे हैं खास फीचर्स, प्राइवेसी पॉलिसी में भी किया बदलाव  -कई फोटोज और वीडियोज को एक साथ अटैच कर सकेंगे, एकाउंट दूसरे डिवाइस पर भी चलेगा  -कंपनी बैंक के साथ मिल कर यूजर्स को इंश्योरेंस भी देगी, एसबीआई जनरल के साथ समझौता

 इस साल वॉट्सऐप में जुड़ रहे हैं खास फीचर्स, प्राइवेसी पॉलिसी में भी किया बदलाव  -कई फोटोज और वीडियोज को एक साथ अटैच कर सकेंगे, एकाउंट दूसरे डिवाइस पर भी चलेगा  -कंपनी बैंक के साथ मिल कर यूजर्स को इंश्योरेंस भी देगी, एसबीआई जनरल के साथ समझौता

नई दिल्ली  नए साल के शुरुआत के साथ ही वॉट्सऐप ने अपनी प्राइवेसी पॉलिसी में बदलाव किया है। इसके अलावा नए फीचर्स भी जुड़ने को तैयार हैं। इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप वाट्सऐप कई नए फीचर्स पर काम कर रहा है। उम्मीद की जा रही है ये फीचर्स इस साल देखने को मिलेगा। अभी तक वॉट्सऐप की ओर से सिर्फ ऐप में हमें ऑडियो और वीडियो कॉल करने की सुविधा मिलती थी। अब मिस्ड कॉल फीचर्स के लिए भी बीटा टेस्टिंग की जा रही है। अब जल्द ही मल्टी डिवाइस सपोर्ट वॉट्सऐप में देखने को मिल सकता है। खबर के अनुसार वॉट्सऐप के एक ही एकाउंट को दूसरें डिवाइस पर भी चला सकते है। इस फीचर से वॉट्सऐप कॉल आने पर लॉगिन सभी डिवाइस में एक साथ कॉल की घंटी बज उठेगी। ये फीचर वॉट्सऐप वेब से अलग होगा। वॉट्सऐप में एक और फीचर आने वाला है। इस फीचर के तहत वॉट्सऐप पर कॉन्टैक्ट्स को वीडियो भेजने से पहले उसे म्यूट किया जा सकता है। इसके लिए वीडियो भेजते समय एक स्पीकर का आइकान आएगा। इस आइकॉन पर क्लिक करके वीडियो को म्यूट कर पाएंगें। 
   पिछले कुछ समय से रीड लैटर फीचर के आने की भी चर्चा है। इस फीचर के भी जल्द आने उम्मीद है। इसका उपयोग  किसी के भी चैट  को इग्नोर करने के लिए कर सकते है। जिससे उस व्यक्ति के मैसेज का नॉटिफिकेशन नहीं मिलेगा।
कई फोटोज और वीडियोज को एक साथ अटैच कर सकेंगे मल्टीपल फोटो और वीडियो अटैच फीचर की मदद से आप एकसाथ कई फोटो और वीडियो अटैच कर पाएंगें। हालांकि शुरुआत में ये फीचर आईफोन यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा। बाद में अन्य डिवाइस के लिए इसे लाया जाएगा। फोटो ऐप से कई सारी फोटो को सेक्ट करना होगा। उसके बाद एक्सपर्ट पर क्लिक करके कापी करना होगा। इसे वॉट्सऐप चैट बार में जा कर पेस्ट करना होगा। पिछले साल के आखिर में वॉट्सऐप को भारत में पेमेंट सर्विस शुरू करने की इजाजत मिली है। ये यूपीआई बेस्ड होगा। इसके बाद कंपनी ने ऐलान किया कि कंपनी बैंक के साथ मिल कर यूजर्स को इंश्योरेंस भी देगी। जल्द ही वॉट्सएप से इंश्योरेंस और माइक्रो पेंशन की स्किम को लिया जा सकता है। इसके लिए वॉट्सऐप बहुत जल्द लाइसेंस वाली फाइनेंस कंपनियों के साथ समझौता करने जा रही है। पहले फेज में एसबीआई जनरल के साथ समझौता करके ये सचेत हेल्थ इंश्योरेंस कवर ला रही है। 
 

Related Posts