YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

 चंडीगढ़ नगर निगम में भाजपा का जलवा, रविकांत शर्मा बने नए मेयर तीनों शीर्ष पदों पर खिला कमल

 चंडीगढ़ नगर निगम में भाजपा का जलवा, रविकांत शर्मा बने नए मेयर तीनों शीर्ष पदों पर खिला कमल

चंडीगढ़ । भारतीय जनता पार्टी ने चंडीगढ़ में मेयर सहित तीन शीर्ष पदों पर परचम लहरा दिया है। बीजेपी प्रत्याशी रविकांत शर्मा अब शहर के नए मेयर बने हैं। उन्होंने 27 में से 17 वोट हासिल करते हुए कुर्सी अपने नाम कर ली। वहीं सीनियर डेप्युटी मेयर के पद पर बीजेपी के महेश इंद्र सिद्धू और डेप्युटी मेयर के पद पर बीजेपी की फरमिला देव ने जीत हासिल की। बीजेपी ने निगम सदन के तीनों पदों पर जीत हासिल की। मूल रूप से हिमाचल प्रदेश के ऊना के निवासी रविकांत शर्मा बीते 25 सालों से चंडीगढ़ में ही रह रहे हैं। वह चार साल पहले कांग्रेस नेता प्रदीप छाबड़ा को हराकर पहली बार पार्षद बने थे। रविकांत को कुल 27 में से 17 वोट हासिल हुआ। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र सिंह बबला को पांच वोट मिले। बीजेपी के जिला अध्यक्ष रह चुके रविकांत पिछले साल सीनियर डेप्युटी मेयर बने थे। वहीं डेप्युटी मेयर और सीनियर डेप्युटी मेयर पद के चुनाव का कांग्रेस के पार्षदों ने बहिष्कार कर दिया। आचार संहिता का उल्लंघन और पारदर्शिता नहीं बरते जाने का हवाला देकर कांग्रेस के पार्षदों ने ऐसा कदम उठाया।
चंडीगढ़ की सांसद किरण खेर और बीजेपी पार्षद हीरा नेगी अस्वस्थ होने की वजह से वोट डालने नहीं आईं। सदन में बीजेपी के 20 पार्षद, कांग्रेस के 5 पार्षद और शिरोमणि अकाली दल के एक पार्षद हैं। इसके अलावा एक वोट सांसद का रहता है। जीत के लिए 13 मत की जरूरत थी। 

Related Posts