YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

दिल्ली में हुई बर्ड फ्लू की एंट्री कई जगहों पर पक्षियों के मरने की खबर

दिल्ली में हुई बर्ड फ्लू की एंट्री कई जगहों पर पक्षियों के मरने की खबर

नई दिल्ली । देश के अलग-अलग राज्यों में फैल रहा बर्ड फ्लू शायद राजधानी दिल्ली में भी एंट्री ले चुका है। दिल्ली में कई जगहों पर पक्षियों के मरने की खबर रिपोर्ट की जा रही हैं। मयूर बिहार, द्वारका, होतसाल गांव इन तीनों जगहों से पक्षियों के मरने की बात सामने आई है। पक्षियों के सैंपल ले लिए गए हैं और उन्हें जांच के लिए भेजा गया है। सीएम ऑफिस की तरफ से कहा गया है, दिल्ली के मयूर विहार  के एक पार्क में, दिल्ली सरकार की एक टीम को 17 मृत कौवे मिले, जिनमें से चार के सैंपल इकट्ठा किए गए। द्वारका के डीडीए पार्क में भी दो कौवे मृत पाए गए जिनमें से एक का सैंपल लिया गया। पश्चिम जिले के होतसाल गाँव में एक पार्क में 16 कौवे  मरे हुए पाए गए। दिल्ली के डिप्टी सीअम कार्यलय ने जानकारी दी है कि इकट्ठा किए गए सभी सैंपलों को पालम की एक प्रयोगशाला में भेज दिया है, 9 जनवरी को उन्हें राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशु रोग संस्थान, आईसीएआर, भोपाल और जालंधर की एक प्रयोगशाला में भेजने के लिए प्रस्तुत किया गया है। केन्द्र सरकार ने  कहा कि अब तक केरल, राजस्थान, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा और गुजरात में बर्ड फ्लू की पुष्टि हो चुकी है। सरकार ने इन छह राज्यों को कार्य योजना के अनुसार इस बीमारी पर काबू पाने का निर्देश दिया है। एक आधिकारिक बयान के अनुसार, अब तक छह राज्यों (केरल, राजस्थान, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा और गुजरात) में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। पता चला है कि केरल के दोनों प्रभावित जिलों में पक्षियों को मारने का अभियान खत्म हो गया है। संक्रमण मुक्त करने की प्रक्रिया जारी है।
 

Related Posts