YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल वेस्ट

 मनपा अस्‍पतालों में डॉक्‍टरों की कमी, क्‍या वैक्‍सीनेशन के लिए आम मुंबईकर को करना पड़ेगा इंतजार?

 मनपा अस्‍पतालों में डॉक्‍टरों की कमी, क्‍या वैक्‍सीनेशन के लिए आम मुंबईकर को करना पड़ेगा इंतजार?

मुंबई, । कोरोना वैक्सीनेशन की तारीख 16 जनवरी तय होने के बाद एक तरफ जहां देश भर में खुशी की लहर है वहीं, दूसरी तरफ कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर आम मुंबईकरों को थोड़ा और इंतजार करना पड़ सकता है. दरअसल मुंबई महानगरपालिका से एक चौंकने वाली जानकारी सामने आयी है. देश की सब से धनी महानगर पालिका मुंबई मनपा में डॉक्टरों की 20 प्रतिशत से भी ज्यादा कमी पाई गयी है. इतना ही नहीं, इसी कमी को पूरा करने के लिए अब मनपा प्रशासन ने अजीब तरकीब निकालते हुए रिटायरमेंट की उम्र में पहुंचे डॉक्टरों के काम की अवधि बढ़ाने का प्रस्ताव रखा है. पता चला है कि सिर्फ डॉक्टर्स ही नहीं बल्कि अन्य मेडिकल कर्मचारी की संख्या में भी कमी है. गौरतलब है कि देश में कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित मुंबई हुई थी. मुंबई न सिर्फ कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा पीड़ित थी बल्कि कोरोना से मरने वालों की संख्‍या भी यहां पर सबसे ज्‍यादा थी. ऐसे में मनपा अस्पतालों में डॉक्टर्स और अन्य मेडिकल स्टाफ के कमी की वजह से फ्रंटलाइन वर्कर्स को कोरोना टीका लगवाना मनपा के लिए एक बड़ा चैलेंज हो सकता है. अब इस बात की आशंका जताई जा रही है कि मेडिकल स्टाफ की कमी की वजह से आम मुंबईकरों तक कोरोना वैक्‍सीन पहुंचने में देरी हो सकती है.
 

Related Posts