YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

 नियम तोड़कर प्रमोशन पाने वाले 4 अफसरों ‎हुए ‎डिमोट, चपरासी-चौकीदार बने

 नियम तोड़कर प्रमोशन पाने वाले 4 अफसरों ‎हुए ‎डिमोट, चपरासी-चौकीदार बने

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने भ्रष्ट व नियम विरुद्ध प्रमोशन पाने वाले अफसरों के खिलाफ सख्त एक्शन ‎लिया है। सरकार ने अपर ज़िला सूचना अधिकारी पद पर तैनात चार अधिकारियों को डिमोट कर चौकीदार, चपरासी, ऑपरेटर और सहायक बना दिया है। सूचना व जनसम्पर्क कार्यालय द्वारा पारित आदेश में कहा गया कि 3 नवंबर 2014 को इन अफसरों का प्रमोशन सभी नियमों के विरुद्ध किया गया था। अब सभी को उनके मूल पद पर डिमोट किया जाता है। सरकार ने जिन अफसरों को डिमोट किया है, उनमें बरेली में अपर ज़िला सूचना अधिकारी नरसिंह को चपरासी, फिरोजाबाद में तैनात दयाशंकर को चौकीदार, मथुरा में तैनात विनोद कुमार शर्मा और भदोही में तैनात अनिल कुमार सिंह को सिनेमा ऑपरेटर शा‎मिल हैं। बता दें ‎कि उत्तर प्रदेश के सूचना विभाग में नियम विरुद्ध 4 लोगों को प्रमोट करते हुए अपर जिला सूचना अधिकारी बनाया गया था। इस मामले में हाईकोर्ट में रिट दाखिल हुई थी, जिसके बाद शासन की तरफ से सभी का डिमोशन कर दिया गया है। अब ये अपर जिला सूचना अधिकारी की जगह चौकीदार, चपरासी, सिनेमा ऑपरेटर और सहायक बनाए गए हैं। इन चारों का इन्हीं उक्त पदों पर प्रमोशन हुआ था।
 

Related Posts