YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल साउथ

राजनीति को रजनीकांत के इनकार से फैंस दुखी

राजनीति को रजनीकांत के इनकार से फैंस दुखी

नई दिल्ली । हाल ही में दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत ने स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों का हवाला देते हुए कहा कि वह अब नई राजनीतिक पार्टी का गठन नहीं करेंगे। इससे उनके प्रशंसक निराश हो गए हैं और चाहते है कि वे इस फैसले को बदलने पर विचार करें। इसी के लिए रजनीकांत फैन क्लब के सदस्य आज वल्लुवर कोट्टम में प्रदर्शन कर अभिनेता से फैसला वापस लेने का अनुरोध करना चाहते हैं। इस प्रदर्शन के लिए उन्हें चेन्नई पुलिस से अनुमति भी मिल गई है। दरअसल हाल में अभिनेता (70) ने एक बयान में कहा, ‘मुझे यह बताते हुए काफी खेद हो रहा है कि मैं राजनीतिक पार्टी बनाकर राजनीति में आने में असमर्थ हूं। मुझे ही पता है कि यह घोषणा करने में कितना दर्द हो रहा है।’ दरअसल, रजनीकांत ने कुछ महीने पहले ही जनवरी 2021 में राजनीतिक पार्टी का गठन करने और तमिलनाडु विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा की थी। रजनीकांत ने कहा था कि ‘मैं अपने किए गए वादों से कभी पीछे नहीं हटता। राजनीतिक परिवर्तन आवश्यक है। यह वक्त की जरूरत है। अगर यह अभी नहीं किया गया है, तो यह कभी नहीं किया जाएगा। इसके लिए मैं लोगों से आग्रह करता हूं कि वे मेरे साथ खड़े हों। हम मिलकर बदलाव लाएंगे।’ बता दें कि तमिलनाडु में इस वर्ष अप्रैल-मई के बीच विधानसभा चुनाव होने हैं। उन्होंने कहा कि वह हालांकि चुनावी राजनीति में आए बिना, जैसे संभव होगा वैसे लोगों की सेवा करेंगे।
 

Related Posts